उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ससुर का आरोप, रवीना के नहाते वक्त सुरेंद्र के भाई ने दरवाजे को धक्के से खोला था!

Google Oneindia News

कानपुर। आत्महत्या करने वाले IPS अधिकारी सुरेन्द्र दास के ससुरालीजन आज इस सुसाइड केस से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण दस्तावेजों और ऑडियो क्लिप के साथ मीडिया के सामने आये और यह बात साबित करने की कोशिश की कि आईपीएस की मौत के लिये उनके भाई, मां और बहन जिम्मेदार हैं। विगत पांच सितम्बर को कानपुर में एसपी सिटी पूर्वी क्षेत्र के पद पर तैनात युवा आईपीएस अधिकारी सुरेन्द्र कुमार दास ने बीते 5 सितंबर को पारिवारिक कलह के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।

kanpur IPS Sp surendra das father in law organized press conference and accused his family

ससुर रावेंद्र ने आज कानपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर बताया कि सुरेन्द्र व उन पुत्री का विवाह कार्यक्रम होटल रमाडा प्लाजा लखनऊ में दिनांक 9 अप्रैल 2017 को सम्पन्न हुआ था। सुरेन्द्र की शादी में उनके परिवार व सम्बंधियों ने कोई आर्थिक सहायता नहीं की थी। मेरी पुत्री के एटीएम कार्ड की मांग बड़े भाई नरेन्द्र द्वारा की गई और शादी की अधिकतर खरीददारी उसी से की गई थी।

उन्होंने ये भी बताया कि शादी में नरेन्द्र द्वारा दिया गया उपहार भी सुरेन्द्र ने स्वंय खरीद कर दिया था।
मेरी पुत्री शादी के बाद दिनांक 10 अप्रैल 2017 को अपनी ससुराल में रुकी थी। शादी से ही उन के परिवार के लोग खुश नहीं थे। उस दौरान बेटी के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया, जैसे कि मेरी बेटी को नाश्ता खाना नहीं दिया गया, बेटी द्वारा नाश्ता मांगने पर बताया कि खत्म हो गया।

इस कारण बेटी ने खुद के लिये नाश्ता बाजार से मंगवाया। स्नान करते समय नरेन्द्र एवं नेहा ने जानबूझ कर स्नानघर का दरवाजा धक्का मारकर बेइज्जत करने के लिये दरवाजा खोल दिया था। नेहा एवं अन्य लोग मेरी बेटी पर भद्दे-भद्दे कमेन्ट करते थे। जिस पर बाद में सुरेन्द्र और भाई नरेन्द्र में वाद-विवाद हुआ था। उन्होंने कहा कि आखिर ऐसा सुरेन्द्र के परिवार वालों ने क्यों किया ये गम्भीर रूप से सोचने का विषय है।

<strong>देवी की प्रतिमा के साथ आपत्तिजनक हरकत करते विशेष समुदाय के तीन लोगों का वीडियो वायरल </strong>देवी की प्रतिमा के साथ आपत्तिजनक हरकत करते विशेष समुदाय के तीन लोगों का वीडियो वायरल

Comments
English summary
kanpur IPS Sp surendra das father in law organized press conference and accused his family
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X