उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'इंसानों को लग सकती गर्मी है तो भगवान को क्यों नहीं' इसलिए भक्तों ने गर्भगृह में लगवा दिए एसी

Google Oneindia News

कानपुर। एक ओर जहां इंसानों और जानवरों का गर्मी से बुरा हाल है वहां भगवान आराम से एसी का मजा ले रहे हैं। भगवान की सुविधा का खास ख्याल मंदिर के पुजारी नहीं बल्कि भगवान के भक्त रख रहे हैं। कानपुर हनुमान मन्दिर में भक्तों ने भगवान के प्रति अगाध श्रद्धा जताते हुए गर्भ गृह में एअर कण्डीशनर लगवा दिया है। पुजारी जी भी भक्तों के इस अनुरोध का मना नहीं कर सके हैं। भक्तों का कहना है कि अखिर जब भगवान को लड्डुओं का भोग लगाया जाता हो, पंचामृत पिलाया जाता हो तो उन्हें ठण्डी हवा के झोंके क्यों नहीं खिलाए जा सकते।

kanpur devotee placed AC on hanuman ji temple in uttar pradesh

अपने भजन से भक्त और भगवान के बीच सेतु बना देने वाले भजन गायक विक्रम हजारा ने भी नहीं सोचा होगा कि उनका गाया भजन कानपुर के भक्तों को इतना भाव विहल कर देगा कि वे भगवान पर पंखा झलने की बजाय सीधे एसी की सौगात लेकर पहुंच जाएंगें। जी हां कानपुर के किदवई नगर इलाके में स्थित हनुमान मन्दिर के गर्भ गृह में एअर कण्डीनशर लगाकर भक्तों ने भगवान से कहा है कि जब वे अपने लिए एसी रूम तैयार करते हैं तो वे अपने भगवान को गर्मी में कैसे सुला सकते हैं। इस मन्दिर में हनुमान की प्रतिमा अपने छाती में श्रीराम व माता जानकी का चित्र संजोये विराजमान है। यहां आने वाले सैंकड़ों भक्त काफी दिनों से महसूस कर रहे थे कि भगवान को भीषण गर्मी में रखना उचित नहीं है। बस फिर क्या था। कुछ भक्त एक दिन एअर कण्डीशनर की भेंट लेकर प्रभु के दरबार में पहुंच गये। भक्तों की भावनाओं को देखते हुए मन्दिर प्रबन्धन भी उन्हें मना नहीं कर सका।

kanpur devotee placed AC on hanuman ji temple in uttar pradesh

एक भक्त सुधीर कुमार का कहना है कि कौन कहता है कि भगवान खाते नहीं, बेर शबरी की तरह हम खिलाते नहीं। मूर्ति के सामने लड्डू का डिब्बा रखकर आह्वान करने से इस कलियुग में भगवान भले ही न आएं लेकिन बैकुण्ठ धाम से बैठे वे जरूर देख रहे होंगें कि अगर उनके भक्त सुविधाभोगी हो गये है तो उनमें से कुछ भगवान की सुविधाओं के लिये भी जागरूक बने हुए हैं।

<strong>ये भी पढे़ं- CCTV-WiFi और GPS से लैस है ये हाईटेक ट्रेन, आज से कर सकते हैं इसमें सफर</strong>ये भी पढे़ं- CCTV-WiFi और GPS से लैस है ये हाईटेक ट्रेन, आज से कर सकते हैं इसमें सफर

Comments
English summary
kanpur devotee placed AC on hanuman ji temple in uttar pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X