उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आतंकी कमरुज्जमा के कमरे की जांच के लिए असम से पहुंची टीम, जल्द कर सकती है बड़ा खुलासा

Google Oneindia News

कानपुर। एटीएस की टीम पुनः जाँच के लिए कानपूर के शिव नगर पहुँची, जहाँ से आतंकी कमरुज्जमा को गिरफ्तार किया गया था। एटीएस ने आतंकी के कमरे की गहनता से जांच की। उसी मकान में रहने वाले अन्य किरायेदारों से भी पूंछतांछ की। एटीएस की जांच के दौरान मोहल्ले में दहशत का माहौल रहा। बता दें कि एटीएस के राडार पर उसके अन्य साथी हैं जिसकी तलाश में एटीएस और लोकल पुलिस जुटी है।

kanpur ATS and asam police team reached to kamruzzma room for inspection

एटीएस टीम संदिग्ध के कानपुर शहर में ही होने की आ रही जानकारी को नजरअंदाज न करते हुए लगातार सर्च अभियान जारी रखे है। हालांकि इस बार सब कुछ गोपनीय तरीके से हो रहा है। इसके साथ पुलिस ने भी होटल, लॉज और मिश्रित आबादी क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा दी है। संदिग्ध की पैठ शहर में क्या है और कहां से मदद मिल सकती है, इसके लिए टीम ने जाजमऊ, चमनगंज, कल्याणपुर, सचेंडी और बिठूर के लॉज व फार्म हाउस के साथ मुर्गी फार्म और बंद पड़ी शहर व गंगा पार की टेनरी पर नजरें गड़ा दी हैं। बताते हैं कि उसे शहर से आर्थिक और वैचारिक सपोर्ट मिल रहा था। उसका ही फायदा उठाकर वह सुरक्षा एजेंसियों को चकमा दे रहा था।

kanpur ATS and asam police team reached to kamruzzma room for inspection

हिजबुल आतंकी कमरुज्जमा से जुड़ी जानकारियां जुटाने असम से एक टीम कानपुर पहुंची। यहां पर जिस मकान में आतंकी रह रहा था, वहां पर गहनता से जांच की और साक्ष्य जुटाये। हालांकि तलाशी के दौरान टीम को वहां से क्या मिला है, इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन टीम को कुछ अहम जानकारियां मिलने की बात कही जा रही है।

जनपद के चकेरी थानाक्षेत्र स्थित शिव नगर इलाके में उजयारी लाल यादव के मकान से एटीएस व पुलिस की संयुक्त टीमों ने कार्रवाई करते हुए आतंकी कमरुज्जमा उर्फ डॉ हुरैरा को धर दबोचा। गिरफ्तार आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन का बेहद खूंखार व प्रशिक्षित सदस्य है। उसके कब्जे से कानपुर के घंटाघर स्थित प्रसिद्ध गणेश मंदिर का वीडियो व रेकी किये जाने की जानकारी मिली। इसके साथ ही उसके मोबाइल से भी शुरुआती जांच में एटीएस को कुछ ऐसे लोगों की जानकारियां मिली हैं जो उसके प्रदेश में आने से लेकर हर साजो-सामान की व्यवस्था करा रहे थे।

<strong>सीएम योगी का फॉर्मूला फेल, अब तो बंदर फ्रूटी भी छीन लेते हैं सामान भी वापस नहीं करते</strong>सीएम योगी का फॉर्मूला फेल, अब तो बंदर फ्रूटी भी छीन लेते हैं सामान भी वापस नहीं करते

Comments
English summary
kanpur ATS and asam police team reached to kamruzzma room for inspection
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X