उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पिता के साथ एक ही क्लास में पढ़ते थे अटल जी, सहपाठी उड़ाते थे मजाक

Google Oneindia News

Recommended Video

Atal Bihari Vajpayee के सहपाठी थे उनके पिता,Kanpur University से की थी Law की पढ़ाई |वनइंडिया हिंदी

कानपुर। अटल बिहारी वाजपेयी का कानपुर शहर से एक मजबूत रिश्ता रहा है। राजनीति में उनके शिखर तक पहुंचने में कानपुर का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कानपुर से उन्होंने एमए की पढ़ाई की है। उन्होंने डीएवी कॉलेज से 1945-47 बैच में एमए किया। राजनीति विज्ञान से एमए करने के दौरान उनका एक किस्सा पूरे कॉलेज में मशहूर था।

kanpur Atal and his father studied in same class, students mock on them

दरअसल अटल बिहारी बाजपेई के साथ उनके पिता भी उसी कॉलेज में उसी विषय से और उसी बैच में एमए कर रहे थे। जैसे-जैसे उनके साथ पढ़ने वाले छात्र यह बात जानते जाते कि बाप बेटे की एक जोड़ी यहां साथ पढ़ रही है। वैसे-वैसे यह हंसी और ठिठोली का विषय बनता गया।

दूसरे सेक्शन के छात्र कई बार इस जोड़ी को देखने आते। यह छात्रों के लिए कौतुक का विषय था कि कैसे बाप और बेटे एक ही क्लास में पढ़ सकते हैं। कई बार प्रोफेसर भी इस बारे में हंसी मजाक कर लेते। लेकिन जब ये बातें ज्यादा होने लगीं तो दोनों ने अपने सेक्शन बदल लिए।

पर नहीं कर पाए एलएलबी
1945-47 बैच में अटल जी ने डीएवी कॉलेज से एमए किया। इसके बाद 1948 में उन्होंने एलएलबी में प्रवेश लिया। लेकिन एक साल की पढ़ाई के बाद ही 1949 में वे संघ का काम करने के लिए पढ़ाई छोड़कर लखनऊ चले गए और उनकी यह पढ़ाई वहीं पर छूट गई।

इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी पूरी तरह से राजनीति को समर्पित हो गए। संघ के दिग्गज नेताओं के संरक्षण में उन्होंने लोगों से मिलने-जुलने और भाषण देने की अपनी कला को विकसित किया। संघ के बड़े नेता अटल जी के बोलने की शैली के बहुत कायल थे।

<strong>ये भी पढे़ं- जब इंदौर एयपोर्ट पहुंचे सैफ अली खान बोले- आई कार्ड दिखाना जरूरी है क्या? </strong>ये भी पढे़ं- जब इंदौर एयपोर्ट पहुंचे सैफ अली खान बोले- आई कार्ड दिखाना जरूरी है क्या?

Comments
English summary
kanpur Atal and his father studied in same class, students mock on them
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X