उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आरक्षण आपका हक, कोई छीने तो थप्पड़ मार वापस ले लेना: कल्‍याण सिंह

Google Oneindia News

लखनऊ। राजस्थान के गवर्नर और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने पिछड़ा वर्ग के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आरक्षण उनका हक है और यह उनके लिए ही है। उन्होंने कहा कि अपने अधिकार कभी भी भीख मांगने से नहीं मिलते। इसके लिए 'थप्पड़ मारो और छीनो' जैसा संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से डॉ. भीमराव आंबेडकर ने एससी-एसटी को हक दिलाया, उसी तरह से वीपी सिंह ने पिछड़े वर्ग के लिए काम किया। दोनों वंचितों के लिए मसीहा से कम नहीं थे।

अधिकार को छीनने नहीं देना है

अधिकार को छीनने नहीं देना है

वीपी सिंह की जयंती पर राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा, 'आरक्षण के लिए कितने संघर्ष करने पड़े हैं, यह कोई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय वीपी सिंह से पूछे। उन्होंने आपके लिए मंडल कमीशन लागू किया था। उस समय देश का क्या हाल हो गया था। लाठी-गोली सब कुछ चला, खून भी बहा, लेकिन उन्होंने किसी की परवाह ना करते हुए मंडल कमीशन लागू किया। उनकी वजह से ही आप हैं। उनके दिए गए इस अधिकार को चाहे कोई कितना भी छीनने का प्रयत्न करे, आपको छीनने नहीं देना है।'

 बेफिक्र रहिए आरक्षण के प्रावधान को कोई छू भी नहीं पाएगा

बेफिक्र रहिए आरक्षण के प्रावधान को कोई छू भी नहीं पाएगा

राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा कि मैं संवैधानिक पद पर हूं, इसलिए कोई राजनैतिक बात नहीं करूंगा, लेकिन आप इन शब्दों में राजनीति तलाश लें। उन्होंने कहा कि मैं रहूं या ना रहूं लेकिन मेरी बात हमेशा याद रखना। दुर्भाग्यवश जब आरक्षण खत्म करने की बारी आए तो एक मुट्ठी बांध कर खड़े हो जाना, देखना आपसे कोई भी आपका हक छीन नहीं सकता है।' उन्होंने कहा कि आज तमाम तरह की गलतफहमियां पैदा करने की कोशिश हो रही है कि आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। आरक्षित वर्ग की इस देश में इतनी ज्यादा ताकत है कि शायद ही कोई इसे छू भी नहीं सकता है। इसलिए एकदम बेफिक्र रहिए आरक्षण के प्रावधान को कोई छू भी नहीं पाएगा।

 जो समाज राजनीति में पिछड़ जाता है, उसकी दो कौड़ी की इज्जत रह जाती

जो समाज राजनीति में पिछड़ जाता है, उसकी दो कौड़ी की इज्जत रह जाती

कल्याण सिंह ने कहा, एक बात सदैव याद रखना कि जो समाज राजनीति में पिछड़ जाता है, उसकी दो कौड़ी की इज्जत रह जाती है। इसलिए हर स्तर के चुनाव में टिकट मांगो। अगर टिकट न मिले तो एकसाथ बैठकर फैसला लो कि एक तरफ ही जाएंगे। फिर देखना हर राजनीतिक दल के नेता आपकी चौखट पर माथा टेकने आएंगे।

Comments
English summary
Kalyan Singh Says Reservation is your right if any body snatch slap and get back
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X