उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कैराना उपचुनाव: तबस्‍सुम हसन ने कहा- कैराना में ही दफन हो जाएगी भाजपा, 2019 में यूपी से भाजपा को मिलेंगी सिर्फ 3 सीट

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

Recommended Video

Kairana By Poll Result : Tabassum Hasan ने BJP Defeat का ऐलान कर दिया बड़ा बयान | वनइंडिया हिंदी

कैराना। यूपी की कैराना लोकसभा सीट काफी अहम मानी जा रही है। ये सीट बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन से खाली हुई थी। अब यहां जीत के लिए मुकाबला कैराना के दो परिवारों- हुकुम सिंह और अख्तर हसन के बीच है। इसे बेटी और बहु के बीच भी मुकाबला बताया जा रहा है। एक तरफ हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह बीजेपी की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। दूसरी तरफ दिवंगत सांसद मुनव्वर हसन की पत्नी तबस्सुम हसन आरएलडी के चुनाव चिह्न पर सपा-बसपा-कांग्रेस-आरएलडी गठजोड़ की साझा उम्मीदवार हैं। रुझानों की बात करें तो तबस्‍सुम हसम 65 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही। यदि यही रुझान बरकरार रहा तो बीजेपी के हाथ से यह सीट फिसल सकती है।

कैराना उपचुनाव: तबस्‍सुम हसन ने कहा- 2019 में संयुक्‍त विपक्ष कर रास्‍ता साफ हो चुका है

इसी बीच मीडिया से बात करते हुए तबस्सुम हसन ने कहा कि 'ये सच की जीत है, मैंने वोटिंग के वक्त जो कहा था मैं अभी भी उस पर कायम हूं। हमारे खिलाफ साजिश की गई इसलिए हम भविष्य में कोई भी चुनाव ईवीएम मशीन से करवाने के पक्ष में नहीं हैं। 2019 के लिए संयुक्त विपक्ष का रास्ता साफ हो चुका है। उन्‍होंने आगे कहा कि कैराना में ही दफन हो जाएगी भाजपा, 2019 में यूपी से भाजपा को मिलेंगी सिर्फ 3 सीट।

Path for united opposition is clear in 2019: RLDs Tabassum Hasan

राजनीति की मैदान की मास्‍टर हैं तबस्‍सुम हसन

तबस्सुम हसन को राजनीति का लंबा अनुभव है। राजनीति के मैदान में उन्हें मास्टर कहा जाता है। कहते हैं वह आंकड़ों के खेल की माहिर हैं। साल 2009 में कैराना सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद रह चुकी हैं। उनके पति मुनव्वर हसन 1996 में यहां से सांसद थे और बाद में 2004 में वो बसपा के टिकट पर मुजफ्फरनगर के सांसद बने। तबस्सुम के ससुर अख्तर हसन 1984 में कैराना से कांग्रेस के सांसद थे। तबस्सुम के बेटे नाहिद हसन कैराना विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं, यानी तबस्सुम के परिवार का कैराना लोकसभा ही नहीं बल्कि मुजफ्फरनगर लोकसभा में भी काफी दखल है।

ये भी पढ़ें- सालों बाद चौधरी चरण सिंह सपने में आए और कैराना में कर गए बीजेपी का बंटाधार?ये भी पढ़ें- सालों बाद चौधरी चरण सिंह सपने में आए और कैराना में कर गए बीजेपी का बंटाधार?

उल्‍लेखनीय है कि कैराना लोकसभा सीट में शामली जिले की 3 और सहारनपुर जिले की 2 विधानसभाएं शामिल हैं. कैराना कस्‍बा शामली जिले में पड़ता है। 2011 में मायावती ने शामली को जिला घोषित करते हुए इसका नाम प्रबुद्ध नगर घोषित किया था। उसके बाद अखिलेश यादव ने 2012 में इसका नाम फिर से शामली कर दिया। उससे पहले कैराना, मुजफ्फरनगर की तहसील हुआ करता था।

Comments
English summary
This is the victory of truth. I still stand by what I said, there has been a conspiracy and we do not want any future elections to be conducted on EVM machines. The path for united opposition is clear in 2019: RLD's Tabassum Hasan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X