उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कैराना उपचुनाव के दौरान कई जगह झड़प, भीड़ ने पुलिस पार्टी पर भी किया पथराव

Google Oneindia News

कैराना। उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा सीट के लिए 28 मई को उपचुनाव सोमवार की सुबह 7 बजे से शुरू हो गया। जगह-जगह से ईवीएम मशीन खराब होने की सूचनाएं मिलती रही। वहीं, कैराना के गांव भूरा में फर्जी मतदान की सूचना पर पहुंची पुलिस और सहायक पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट कर दी गई। लोगों द्वारा पुलिस जीप और पोलिंग पार्टी की बस में तोड़फोड़ करने की सूचनाएं भी मिली हैं।

kairana bypoll election 2018 beaten the officer police force deployed

कैरान लोकसभा सीट के गांव भूरा में बने बूथ नंबर 173 में फर्जी मतदान की बात सामने आई है। फर्जी मतदान रोकने के लिए गए सहायक पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट कर दी गई। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। बता दें कि भीड़ ने पुलिस पार्टी पर भी पथराव शुरू कर दिया। लोगों ने पुलिस की जीप और पोलिंग पार्टी की बस में भी तोड़फोड़ की है। पथराव और तोड़फोड़ की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस और अधिकारियों ने किसी तरह मामले को संभाल लिया। पुलिस को डर है कि कही कोई बड़ा बवाल न हो जाए। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांति से वोट डालने की अपील की है।

बता दें कि फर्जी वोट डालने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बवाल के चलते भूरा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। ताकि मतदाता शांति से मतदान कर सके। बता दें कि कैरान लोकसभा सीट पर भाजपा के सांसद हुकुम सिंह का कब्जा था। उनकी मौत के बाद खाली हुई इस सीट पर हो रहे उपचुनाव में जहां बीजेपी की तरफ से मृंगाका सिंह चुनाव मैदान में हैं, तो वहीं आरएलडी, सपा, बसपा और कांग्रेस की तरफ से तबस्सुम हसन अपनी किस्मत आजमा रही हैं।

ये भी पढे़ं: Kairana Bypoll: दलित मतदाताओं ने कहा- दबंगों ने किया बूथ पर कब्जा, पर्ची छीनकर हमें भगायाये भी पढे़ं: Kairana Bypoll: दलित मतदाताओं ने कहा- दबंगों ने किया बूथ पर कब्जा, पर्ची छीनकर हमें भगाया

Comments
English summary
kairana bypoll election 2018 beaten the officer police force deployed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X