उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

झांसी: एनकाउंटर का आडियो वायरल होने के बाद दारोगा बर्खास्त

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हो रहे दनादन एनकाउंटर पर उस समय बड़ा सवा खड़ा हो गया था जब झांसी में मऊरानीपुर थाना प्रभारी सुनीत कुमार सिंह का आडियो टेप वायरल हुआ था जिसमे वह पूर्व ब्लॉक प्रमुख से बात कर रहे हैं और एनकाउंटर से बचने का रास्ता बता रहे हैं। इस घटना के सामने आने के बाद दरोगा सुनीत कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है। इससे पहले उन्हें निलंबित कर दिया गया था, लेकिन जांच में रिपोर्ट के सामने आने के बाद उन्हें बर्खास्त् कर दिया गया है।

sho

आपको बता दें कि इस ऑडियो में सुना जा सकता है कि कैसे सुनीत कुमार सिंह ब्लॉक प्रमुख लेखराज सिंह से उसके एनकाउंटर करने से पहले बात कर रहे हैं कि उसे मार देंगे हालांकि ले देकर मामला सुल्टा ले तो खत्म हो जाएगा। वायरल हुए इस ऑडियो में लेखराज बार-बार कोतवाल से मदद मांग रहा है, मगर कोतवाल उसे भाजपा जिलाध्यक्ष संजय दुबे व बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा का नाम लेकर बता रहे हैं कि इन नेताओं को समझ लो। नहीं तो कुछ भी संभव है।

वह लेखराज को एनकाउंटर करने की अप्रत्यक्ष रूप से धमकी भी दे रहे हैं। लेखराज बार-बार खुद के लिए मदद मांग रहा है और सुनीत कुमार सिंह उसे हर बार सिस्टम में आने के लिए कह रहे हैं। वह लेखराज को समझा रहे हैं कि सपा सरकार में भी आप जेल गए थे।लेखराज ने इस ऑडियो में कई बार कोतवाल से स्पष्ट बात करने को कहा, मगर कोतवाल फोन पर ज्यादा खुलकर बताने को राजी नहीं है। हां, मुलाकात करने पर बताएंगे। लेकिन वह यह भी कह रहे हैं कि मुलाकात किन हालातों में हो, आमने सामने हो। यह नहीं कहा जा सकता। इस पर लेखराज जवाब देता है कि क्या सीधे एनकाउंटर के आदेश हैं? इस पर कोतवाल हंसते हुए उसे कुछ भी बताने से इंकार करते हैं और कहते हैं कि जब सब हो जाएगा तो बता दिया जाएगा। कोतवाल यह भी लेखराज को जानकारी दे रहे हैं कि उसका व उसके अन्य साथियों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर हैं, पल-पल की लोकेशन ली जा रही है।

सुने ऑडियो- योगी की पुलिस कर रही है एनकाउंटर का सौदा, अपराधी से कहा- बीजेपी विधायक से मिल लो नहीं तो मार दिए जाओगे

English summary
Jhanshi SHO audio viral case after investigation he has been suspended. Audio exposed the nexus of encounter in UP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X