उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जयंत चौधरी सीएम योगी से बोले, ये पश्चिमी यूपी है, इधर उंगली दिखाओगे तो पब्लिक तोड़ देगी

Google Oneindia News

शामली। शामली में जनसभा को सम्बोधित कर रहे रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी है। कैराना लोकसभा सीट के लिए शामली में चुनाव प्रचार कर रहे जयंत चौधरी ने समर्थकों की भीड़ देखकर कुछ ज्यादा ही जोश में आ गए, जिसके बाद उन्होंने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोग योगी की अंगुली तोड़ने की ताकत रखते हैं। बता दें कि बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन से खाली हुई इस सीट पर 28 मई को उपचुनाव होना है।

jayant chaudhary attacks up cm yogi adityanath in shamli

रालोद प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा
कैराना रोड स्थित जेजे फार्म में गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन के पक्ष में पहुंचे रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता दंगे के नाम पर वोटों की राजनीति समझ चुकी है। वोटों के नाम पर जिस तरह साम्प्रदायिक उन्माद फैलाकर भाजपा वोट हासिल करती है, इस बार उसका यह खेल कैराना उप चुनाव में नहीं चल पाएगा। उन्होंने कहा कि कैराना की क्रांतिकारी भूमि से ही इस बार भाजपा को जड़ से उखाड़ने का अभियान शुरू किया जाएगा। सपा-बसपा के साथ रालोद इस खतरनाक राजनीति का का खात्मा करेंगी।

jayant chaudhary attacks up cm yogi adityanath in shamli

पीएम और सीएम को अभिमान हो गया है: जयंत
उन्होंने कहा कि मुस्लिम, दलित, जाट व गुर्जर समाज एक साथ है। कैराना चुनाव में बना यह गठबंधन देश की राजनीति की एक बार फिर नयी पटकथा लिखेगा। जयंत चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी को अभिमान हो गया है। इस अभिमान को गोरखपुर-फूलपुर में जनता ने तोड़कर भाजपा को उसकी जमीनी हकीकत दिखा दी है। कैराना उपचुनाव यूपी के दो पूर्व चुनाव परिणामों को फिर दोहराएगा। कैराना से भाजपा के सफाए का अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने किसान-मजदूरों से अपील की कि देश में अभिमान व सामप्रदायिकता की राजनीति खत्म करने के लिए एकजुट हो, और ऐसी ताकतों को सत्ता से बेदखल करें।

यूपी के सीएम को दी धमकी
जयंत चौधरी ने पिछले महीने यूपी के कुशीनगर में घटी घटना का जिक्र कर रहे थे। यहां रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन और स्कूल वैन की टक्कर में तेरह बच्चों की मौत हो गई जबकि योगी घटनास्थल पर पहुंचे तो बच्चों के परिजनों ने नारेबाजी की थी जिस पर योगी ने नाराज़गी जताई थी। जयंत सीएम योगी से बोले, ये पश्चिमी यूपी है, इधर उंगली दिखाओगे तो पब्लिक तोड़ देगी।

English summary
jayant chaudhary attacks up cm yogi adityanath in shamli
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X