उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव के पहले अखिलेश यादव के संपर्क में भाजपा का ये बड़ा नेता, पार्टी से टूटकर हो सकता है अलग

Google Oneindia News

लखनऊ। सोशल मीडिया में समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की वायरल हो रही फोटो ने सियासी भूचाल ला दिया है। ये फोटो है भाारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल के साथ। सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस फोटो में अखिलेश यादव भाजपा के सांसद जगदबिका पाल और एक शख्स के साथ बैठे नजर आ रहे हैं।

jagdambika pal meets akhilesh yadav before loksabha election 2019

ये तस्वीर यकीनन आपके मन में भी कई सवाल खड़े कर रही होगी। जिस पार्टी को अखिलेश यादव कोसते नहीं थकते थे, उसी पार्टी के सांसद के साथ चाय पानी पीते नजर आ रहे हैं। हालंकि किसी दूसरे दल या पार्टी के साथ मिलने और बात करने की बात को बड़ी बात नहीं है। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव की नजदीकी और किसी विपक्षी से मुलाकात क्या इशारे कर रही है....ये तो हर सियासी शख्तियत वाला व्यक्ति देखकर अंदाजा लगा सकता है। खैर, अखिलेश यादव और जगदंबिका पाल की ये मुलाकात और दोनो के बीच हुई बात अभी पर्दे में ही है। खैर वायरल हो रही इस फोटो ने सियासी हलचल मचा दी है।

आपको बता दें कि जगदबिका पाल डुमरिया सीट से भाजपा सांसद है। जगदंबिका पाल भाजपा के टिकट पर 2014 में चुनकर संसद पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में जगदंबिका पाल से कार्य़कर्ता और जनता दोनों ही नाराज हैं। ऐसे में 2019 में संभव है कि जगदंबिका पाल को भाजपा टिकट भी न दे। ...शायद यही वजह है कि जगदबिंका पाल विपक्षी पार्टी के दरवाजे पर दस्तक देते नजर आ रहे हैं। अटल जी के देहांत के बाद जब अखिलेश और मुलायम उन्हें श्रद्धांजलि देने पंहुचे उस समय भी जगदंबिका पाल सपा अध्यक्ष के करीब देखे गए थे।

खतरे में है टिकट
जगदंबिका पाल का राजनितिक सफर हमेशा से बड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहा है। संसदीय क्षेत्र से जगबिका पाल की साख पहले से ही कमजोर है और डूबते के लिए तो तिनके का सहारा ही काफी है। शायद यही वजह है कि जगदंबिका पाल की साख सपा की ओर झुकती नजर आ रही है। कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही साफ कर चुके है कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी पर मजबूत पार्टी है, मगर राज्य में इसका को अस्तित्व डगमगाता नजर आ रहा है।

कांग्रेस में रह चुके हैं जगदंबिका पाल
इसी सीट से पाल 2009 में कांग्रेस के टिकट से सांसद चुने गए थे। 2014 में पाल को भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ना पड़ा। उतार-चढ़ाव भरे राजनीतिक सफर में पाल के सारे सपने अब बीजेपी में भी पूरे नहीं हुए और अब तो टिकट भी खतरे में है।

<strong>ये भी पढे़ं- अटल अस्थि कलश यात्रा में हंसी-ठहठ्ठे और सेल्फी लेते दिखे यूपी पुलिस के अधिकारी</strong>ये भी पढे़ं- अटल अस्थि कलश यात्रा में हंसी-ठहठ्ठे और सेल्फी लेते दिखे यूपी पुलिस के अधिकारी

Comments
English summary
jagdambika pal meets akhilesh yadav before loksabha election 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X