उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'बाजार में बैठकर गैर मर्दों के हाथों से मेंहदी लगवाना है नाजायज'

Google Oneindia News

सहारनपुर। किसी भी त्योहार या शादी जैसे शुभ कामों में आमतौर पर महिलाएं बाजार में जाकर मेहंदी लगवा लेती हैं। ये एक बेहद सामान्य काम है। लेकिन इस्लाम धर्म से जुडे एक शख्स ने बाजार में बैठकर किसी मर्द के हाथों से मेहंदी लगवाने को नाजायज कराद दे दिया है। उसने इसे सख्त गुनाह का दर्जा दिया है।

 It is illegal to have a henna with a mans hand

विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने महिलाओं के हाथों पर रचने वाली सुहाग की मेंहदी बाजारों में जाकर लगवाने को नाजायज करार दिया है। फतवे में मुफ्तियाने इकराम ने कहा है कि मेंहदी लगवाने के लिए गैर मर्दो के हाथों में अपना हाथ देना सख्त गुनाह और बेहाई की बात है, जिससे मुस्लिम महिलाओं को बचना चाहिए।

नगर के ही मोहल्ला बड़जियाउल हक निवासी मोहम्मद मोनिस ने दारुल उलूम से लिखित सवाल में पूछा था कि मुस्लिम औरतों का बाजार जाकर मेंहदी लगवाना कैसा है। बहुत सी औरतें मर्दों के हाथों से मेंहदी लगवाती हैं क्या इस्लाम में इसकी इजाजत है? दारुल उलूम के फतवा विभाग की खंडपीठ ने लिखित सवाल के जवाब में फतवा जारी करते हुए कहा है कि औरतों का बाजार जाकर मर्दों से मेंहदी लगवाना सख्त गुनाह और नाजायज है।

फतवे में यह भी कहा गया है कि औरतों का बिना जरूरत बाजारों में जाना गुनाह और बेहयाई की बात है। इसलिए मुसलमान औरतों को इससे बचना चाहिए। दारुल उलूम के फतवे को पूरी तरह सही ठहराते हुए मजलिस इत्तिहादे मिल्लत के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती अहमद गोड ने कहा कि दारुल उलूम देवबंद मुसलमानों का रहनुमा है। कुरआन और हदीस की रोशनी में दिया गया फतवा बिल्कुल सही है। इस्लाम में पर्दे की खास महत्ता है इसलिए मुसलमान औरतों को चाहिए कि वह पर्दे का एहतेमाम जरूर करें।

English summary
It is illegal to have a henna with a man's hand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X