उधर अस्पताल में तड़प रहे थे एसपी सुरेंद्र, इधर दहेज में मिली कार को उठा ले गया रवीना का परिवार
कानपुर। कानपुर पूर्वी के एसपी रहे 2014 बैच के आईपीएस ऑफीसर सुरेंद्र दास का रविवार को निधन हो गया। उन्होंने कथित तौर पर पारिवारिक विवाद के चलते बीते बुधवार को जहर खा लिया था। लाख कोशिशों के बावजूद डॉ़क्टर उन्हें बचाने में नाकाम साबित हुए थे। जिसकी वजह से रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत के बाद से जहां एक ओर परिजनों एवं पुलिस महकमे में गम का माहौल है वहीं उनकी मौत के बाद पति-पत्नी के आपसी रिश्तों को लेकर तरह-तरह की बातें भी सामने आने लगी हैं। इस बार परिजनों ने सुरेंद्र की मौत के बाद उनकी पत्नी रवीना पर एक और सनसनीखेज आरोप लगाया है।

क्या कहा परिवार ने
परिजनों का कहना है कि बुधवार को एसपी सुरेंद्र के जहर खाने के बाद जहां एक ओर सभी उनके ठीक होने की कामना कर रहे थे। वहीं रवीना ओर ससुराल वालों के दिमाग में कुछ और ही खिचड़ी पक रही थी। परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान जब पूरा परिवार अस्पताल में था तभी रवीना और उसके परिजन घर में रखी दहेज की कार को उठा ले गए। ये कार रवीना के परिजनों ने ही शादी के वक्त दहेज में दी थी। परिवार वालों को आरोप है कि घर से गहनों समेत कई कीमती सामान भी गायब हुए हैं।

रवीना और परिजनों ने जवाब में क्या कहा?
हालांकि परिवार वालों के इस आरोप पर रवीना और उनके पिता रावेंद्र प्रताप ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि दहेज की गाड़ी ले जाने जैसी कोई बात नहीं है। ये गाड़ी शादी के दौरान ही ली गई थी लेकिन ये गाड़ी रवीना के नाम पर ही रजिस्टर्ड है और रवीना इसे शुरू से ही आने-जाने के लिए प्रयोग कर रही है। वहीं गहने और कीमती सामान वाले परिवार के आरोपों को उन्होंने पूरी तरह निराधार बताया है।

मौत के बाद परिजनों ने क्या लगाया आरोप
कानपुर के एसपी सुरेंद्र कुमार की मौत के बाद उनके बड़े भाई नरेंद्र कुमार दास ने चुप्पी तोड़ी। नरेंद्र ने सुरेंद्र की पत्नी डॉ. रवीना सिंह पर गुस्सा निकाला। कहा, मेरे भाई की मौत के लिए उसकी पत्नी डॉ. रवीना जिम्मेदार है। रवीना, सुरेंद्र को परिवार से अलग करना चाहती थी। सुरेंद्र बहुत भावुक, संवेदनशील और परिवार को साथ लेकर चलने वाला था। बहू ने सुरेंद्र को इतना प्रताड़ित किया कि उसे जान देने के अलावा कोई और रास्ता नहीं सूझा।
ये भी पढ़ें- डीजीपी के सामने अंतिम यात्रा पर निकले एसपी सुरेंद्र, जानिए किसने दी मुखाग्नि?
अधिक उत्तर प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!