उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बरेली में एक बड़े गैंग का पर्दाफाश, कई लूट और हत्या को दे चुके थे अंजाम

बरेली की पुलिस ने एक गैंग का पर्दाफाश किया जो डकैती और हत्या जैसे जघन्य अपराध करता था। पुलिस ने इस गैंग के सहयोगी दो कारोबारियों को भी पकड़ा है।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में हो रही ताबड़तोड़ आपराधिक वारदातों के बीच पुलिस के लिए एक राहत भरी खबर है। पुलिस ने रविवार को एक बड़े अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ढाई दर्जन से अधिक लूट, डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुके मास्टरमाइंड हसीन उर्फ गुड्डू और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही शहर के दो सर्राफा कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

<strong>Read Also: दहशत लाया डाकिया, चिट्ठी में एक करोड़ की रंगदारी का फरमान</strong>Read Also: दहशत लाया डाकिया, चिट्ठी में एक करोड़ की रंगदारी का फरमान

बरेली: बड़े गैंग का पर्दाफाश, कई लूट, हत्या को दे चुके अंजाम

ये कारोबारी इन बदमाशों से लूटे गए जेवरात खरीदते थे। बस में लूट , सर्राफा कारोबारी से दिनदहाड़े लूट , डकैती , हत्या जैसी जघन्य वारदातें इनके लिए आम बात है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने सभी बदमाशों को लूट की योजना बनाते समय सीबीगंज से गिरफ्तार किया है। हसीन उर्फ़ गुड्डू बरेली के शेरगढ़ का निवासी है, इसने बरेली ही नहीं बल्कि यूपी , दिल्ली , हरियाणा, उत्तराखण्ड में भी कई बड़ी वारदातें की हैं।

बरेली: बड़े गैंग का पर्दाफाश, कई लूट, हत्या को दे चुके अंजाम

पुलिस ने हसीन के 4 साथी भोजीपुरा के बड़े उर्फ़ अब्दुल हसन, शेरगढ़ के मान सिंह, शेरगढ़ का ही सर्राफा कारोबारी राजकुमार और किला का सर्राफा कारोबारी प्रदीप जाधव को गिरफ्तार किया है। हसीन पर बरेली के अलग अलग थानों में लूट, डकैती, गैंगस्टर के 30 मुकदमे दर्ज हैं जबकि उसके दूसरे साथी मान सिंह पर भी अलग अलग थानों में तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी कर शहर से लेकर देहात में हुई लूट, हत्या , डकैती और बस में लूट की सात वारदातों का खुलासा किया है।

बदमाशों के पास से पुलिस ने सोने-चांदी के करीब ढाई लाख के जेवरात और दो लाख 77 हजार रूपये नगद बरामद किये है। बदमाशों के पास से 2 तमंचे, 6 जिंदा कारतूस और एक चाकू भी मिला है। पुलिस ने जिन सर्राफा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है, वे इन बदमाशो से लूट गया माल खरीदते थे। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है .।

हसीन गैंग ने जिन बड़ी वारदातो को अंजाम दिया है वो इस प्रकार है ...

  • 30 नवम्बर को सीबीगंज के ग्राम परधौली में लूट का विरोध करने पर महेंद्र पाल गंगवार की गोली मारकर हत्त्या कर दी थी
  • 5 फरवरी की रात को सीबीगंज के महेशपुर में कारोबारी अफसर अली के घर डकैती डाली थी
  • 24 फरफरी को सीबीगंज के खना गौटिया में शेर मोहम्मद के घर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था
  • 25 फरवरी को सुभाषनगर के बेनीपुर में शेर सिंह के घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था
  • 2 जनवरी को शाही में सराफा कारोबारी दिनेश रस्तोगी से दिनदहाड़े बस में लूट की वारदात को अंजाम दिया
  • 30 सितंबर को शाही के आलमपुर में सर्राफ प्रवेश रस्तोगी से लूट की वारदात की
  • 24 अक्टूबर को बहेड़ी में किसान वेदप्रकाश से 30 हजार रुपये की लूट की

फिलहाल इस बड़े गैंग के खुलासे के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। चुनाव के बाद से बरेली जिले में अपराधों की बाढ़ सी आ गई थी और पुलिस पर लगातार खुलासे का प्रेशर पड़ रहा था।

<strong>Read Also: वाराणसी में PM के कार्यक्रम स्थल के पास बदमाशों ने युवक को मारकर फेंका</strong>Read Also: वाराणसी में PM के कार्यक्रम स्थल के पास बदमाशों ने युवक को मारकर फेंका

Comments
English summary
Interstate gang busted by police in Bareilly.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X