उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

PHOTOS: ताजमहल के पास 400 करोड़ रु. में बनी ये खूबसूरत इमारत, 114 साल से चल रहा है काम

Google Oneindia News

आगरा। दुनिया के 7वें अजूबे ताजमहल के पास ही एक और लाजवाब इमारत देखने को मिली है। यह इमारत पिछले 114 साल बन रही थी, ताज की तरह ही इसकी नींव भी कुओं पर रखी गई। साथ ही निर्माण कार्य में सफेद संगमरमर इस्तेमाल किया गया। इमारत के गुम्बद का कलश धूप में दूर से ही चमकता है,​ जिसकी वजह है उस पर लगा सैकड़ों किलो सोना। वर्ष 1904 में करने आई मजदूरों की चौथी पीढ़ी अब इसे अंतिम रूप देने में लगी हुई है।

ताजमहल के पास 400 करोड़ रु. में बनी ये इमारत, 114 साल से चल रहा है काम

स्वामी बाग इमारत में हुआ 5 तरह के पत्थरों का इस्तेमाल
आगरा में राधास्वामी मत के संस्थापक पूरन धनी स्वामी महाराज की समाधि के रूप में स्थापित इस इमारत का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब इसे और तराशा व पोता जा रहा है। निर्माताओं ने इमारत के निर्माण कार्य में 5 तरह के पत्थरों का इस्तेमाल किया। सफेद संगमरमर ज्यादा लगा है।

ताजमहल के पास 400 करोड़ रु. में बनी ये इमारत, 114 साल से चल रहा है काम

स्वामी बाग के चेयरमैन संजय कपूर के अनुसार, इमारत में करीब 400 करोड़ की लागत आई। उन्हें इसे बनवाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आज डबल लेयर की गुंबद के अंदर लगी लाइट इसे दमका देती है। हालांकि, इसकी बड़ी खासियत है इसके गुम्बद पर मौजूद 155 किलो सोना। इसे लोग स्वामी बाग के नाम से पहचानते हैं। बकौल संजय, "स्वामी महाराज का जन्मदिन अगस्त में आता है तो इसी साल उस महीने इसका 99 फीसदी काम पूरा कर लिया गया था। बीते अगस्त स्वामी महाराज का 200वां जन्म समारोह भी यहां आयोजित हुआ था।

radha soami soami bagh building near taj mahal, agra

ऐसे लगाया गया सोना
यह इमारत बनने में 100 से ज्यादा साल इसलिए भी लगे क्योंकि, सफेद एवं गुलाबी रंग का संगमरमर मकराना राजस्थान से मंगवाकर लगाया गया। हरे रंग का संगमरमर बड़ौदा से लाया गया। अबरी संगमरमर पाली, जैसलमेर से लाए। दारचीनी पत्थर ग्वालियर, पच्चीकारी और जड़ाई के लिए कीमती पत्थर अकीक, मरगज, सिमाक, रतक, गवा, बिल्लौर, लाजवर्द, गौरी, पितोनिया, डूंगासरा, यशब बगैरा साउथ इंडिया से आया। सालों की मेहनत के बाद तो मंदिर का गुम्बद ही तैयार हुआ। गुंबद पर 15 किलो सोने की परत एवं 140 किलो सोने की नक्काशी की गई है।

radha soami soami bagh building near taj mahal, agra

हर रोज 300 मजदूरों ने काम किया
इमारत से जुड़े अधिकारी कहते हैं कि इस गगन चुम्भी एवं भारी भरकम इमारत को बनाने में हर रोज करीब 300 मजदूरों ने काम किया है। यह इमारत 52 कुओं पर बनाई गई है।

Comments
English summary
radha soami 'soami bagh' building near taj mahal, agra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X