उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जाति को नकारते हुए दलित और ब्राह्मण में हुई शादी, चौतरफा हुई तारीफ

Google Oneindia News

बरेली। दो अलग-अलग जातियों का विवाह होने की वजह से प्रेमी-प्रेमिका को कई मर्तबा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उत्तर प्रदेश के बरेली में ऐसा वाक्या सामने आया है जो देश मे कम देखने या सुनने को मिलता है। दरअसल बरेली के एक दलित युवक का रिश्ता ब्राह्मण समाज की एक युवती से हुआ। दोनों परिवार ने खुशियों के साथ समाज के सामने रिश्ते की रस्में निभाई और एक दूसरे परिवारों के सदस्यों को गले लगाकर एक दूसरे को रिश्ते की मुबारकबाद दी। ये वाक्या जातिवाद की दीवार खड़े कर रहे उन लोगों के लिए सबक है।

inter caste marriage between couple in bareilly

दरअसल यूपी के बरेली के बिहारीपुर के रहने वाले मोहित दलित समाज से है जबकि उनकी मंगेतर रितिका ब्राह्मण समाज से है। दोनों की मुलाकात करीब 8 साल पहले एक शादी समारोह की दौरान हुई थी। तबसे वह एक दूसरे को पसंद करने लगे थे लेकिन समाज की तमाम बंदिशों के कारण दोनों के रिश्ते में तमाम दिक्कतें आ रही थी। दोनों के रिश्तों की सबसे बड़ी बाधा थी एक का दलित होना और एक सामान्य जाति का होना। रितिका और मोहित ने हिम्मत नहीं हारी पहले तो दोनों परिवारों ने समाज का वास्ता देकर रिश्ते से इंकार किया बाद में बच्चों की खुशी के लिए स्वीकार कर लिया।

inter caste marriage between couple in bareilly

मोहित ने बताया कि वह अपनी मंगेतर से बहुत प्यार करता है। यही वजह रही दोनों एक दूसरे के लिए कई साल इंतजार किया। आज उनकी शादी हुई है। उन्हें खुशी है उनका पूरा सुसराल पक्ष और परिवार ने हम दोनों के साथ हमारी खुशियों में शरीक हैं। वहीं रितिका के एक नजदीकी ने कहा कि दोनों परिवार मोहित और रितिका के रिश्ते से बेहद खुश हैं। उनका आशीर्वाद दोनों बच्चों के साथ है। मोहित और रितिका की खबर उन बाप के लिए खास है जो अपनी झूठी शान और शौकत के लिए अपनी बच्चों की जान के दुश्मन बन जाते हैं।

ये भी पढ़ें- अयोध्या के बाद अब इस जगह पर भगवान राम की मूर्ति लगाएगी योगी सरकार

Comments
English summary
inter caste marriage between couple in bareilly
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X