उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इंडिया-विंडीज T-20 मैच देखने स्टेडियम में अब नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल, सेल्फी पर भी रोक

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच होने जा रहे टी-20 मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अलर्ट-न्यूज है। यहां इकाना स्टेडियम में यदि आप ये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का मुकाबला देखने आ रहे हैं तो कृपया अपना मोबाइल साथ नहीं लाएं। ऐसा इसलिए, क्योंकि स्टेडियम प्रबंधन ने दर्शकों के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए तमाम चीजों पर प्रतिबंध लगाया है।

लखनऊ में है मैच, खाली हाथ ही आएं स्टेडियम में

लखनऊ में है मैच, खाली हाथ ही आएं स्टेडियम में

लखनऊ में इकाना स्टेडियम प्रबंधन ने सुरक्षा एवं सफाई कारणों का हवाला देते हुए कहा है कि कोई भी दर्शक मोबाइल, बैग, टिफिन और यहां तक माचिस या लाइटर भी नहीं लाए। स्टेडियम आने वाले लोगों को न यहां बाहर के खाने के साथ घुसने देंगे और न ही साथ में शराब की बोतल, तम्बाकू, गुटखा, फायरआर्म्स, सिगरेट/बीड़ी, कैन, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, ज्वलनशील प्रदार्थ, मेटल कंटेनर्स, कैमरा या किसी भी तरह के ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग वस्तुएं, सेल्फी स्टिक, लैपटॉप लाने की इजाजत है। यानी जो चीजें बताई गईं हैं, वे या तो आप अपने रूम पर छोड़कर आएं अथवा घर से ही तैयारी करके चलें। प्रबंधन का तो यहां तक भी कहना है कि सिक्के भी नहीं लेकर आएं।

आखिर क्यों? न मोबाइल और न ही इन चीजों संग घुस पाएंगे

आखिर क्यों? न मोबाइल और न ही इन चीजों संग घुस पाएंगे

स्टेडियम प्रबंधन द्वारा ऐसी गाइडलाइन जारी किए जाने पर जिन दर्शकों को ये पता चला, तो वे नाराजगी जताने लगे। कुछ का कहना है कि कम से कम मोबाइल तो अंदर ले जाने की परमीशन होनी चाहिए, वरना मैच तो टीवी पर भी देख सकते हैं। स्टेडियम मैच देखने का मतलब है कुछ यादगार तस्वीरें ली जाएं, सेल्फी खींची जाएं। अब बिना मोबाइल के मैच देखने का कोई मजा नहीं है। कई क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि यदि ऐसे ही नियम सच में लागू हुए तो लोग देखने ही नहीं आएंगे ये मैच।''

सेल्फी या फोटो भी नहीं ले सकेंगे

सेल्फी या फोटो भी नहीं ले सकेंगे

वहीं, कुछ लोगों ने इसे बोरियत भरा फैसला बताया। कहा कि इसका मतलब वे 6-7 घंटे बिना मोबाइल के रहेंगे? क्रिकेट मैच में जरूरी चीजों को बैन करने से वे मैच को यादगार बनाने के लिए सेल्फी या फोटो भी नहीं ले सकेंगे? क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि कम से कम मोबाइल तो अंदर ले जाने की परमीशन दी होती। बता दें कि आयोजकों का कहना है कि सभी टिकट बिक चुके हैं।

कब से लाइव देख पाएंगे मैच?

कब से लाइव देख पाएंगे मैच?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला मंगलवार शाम 7 बजे से शुरू होगा। दर्शकों को स्टेडियम में दोपहर बाद 3 बजे से एंट्री दी जाएगी। छोटी दिवाली पर खचाखच भरे स्टेडियम में एक रोमंचाक मुकाबले की उम्मीद बहुत से दर्शक लगाए हुए हैं। टॉस के बाद 6 से 7 बजे तक रंगारंंग कार्यक्रम दिखेंगे, फिार 7 बजे मैच शुरू होगा।

लखनऊ पुलिस ने बीसीसीआई से मांगे थे 5 करोड़

लखनऊ पुलिस ने बीसीसीआई से मांगे थे 5 करोड़

6 नवंबर को होने वाले इस मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी पुलिस ने बीसीसीआई से 5 करोड़ रुपये मांगे। एसएसपी कलानिधि नैथानी की ओर से इस बारे में एक पत्र बीसीसीआई के अध्यक्ष को भेजा गया, पत्र में सुरक्षा पर आने वाले खर्च का पूरा ब्योरा बताया गया है। इस पूरी व्यवस्था पर लगभग पांच करोड़ का खर्च ही आएगा। बीसीसीआई ने लखनऊ पुलिस को अपना जवाब भी भेज दिया है, जिसमें खर्च का नियमानुसार भुगतान करने की बात कही गई है।

भारी पुलिस जाब्ता रहेगा तैनात

भारी पुलिस जाब्ता रहेगा तैनात

डीआईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला मैच कॉमर्शियल इवेंट है। ऐसे में इस आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था का खर्च भी आयोजकों से लिया जाएगा। मैच के दौरान 8 कंपनी पीएसी, 2 कंपनी आरएएफ, सिविल पुलिस के 1000 से अधिक अधिकारी व कर्मी लगाए जाएंगे।साथ ही एटीएस के विशेष कमांडो भी मैच की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

जान लीजिए, ये हैं स्टेडियम की खूबियां

जान लीजिए, ये हैं स्टेडियम की खूबियां

- लखनऊ में इकाना स्टेडियम की दर्शक संख्या की लिमिट 50000 तक है।
- यदि बूंदें आईं तो बारिश का पानी आसानी से निकाला जा सकता है। ड्रेनेज सिस्टम बहुत अच्छा है।
- यह स्टेडियम एयरपोर्ट से महज 12 किमी की दूरी पर है। इसके आसपास लगभग आधा दर्जन फाइव स्टार होटल हैं।
- इकाना स्टेडियम लगभग 71 एकड़ में बना है। इस स्टेडियम की नौ पिच मुंबई और कटक से मंगाई गई मिट्टी से बनी हैं।
- स्टेडियम में 2600 गाड़ियां खड़ी करने की कैपेसिटी है।
- यहां 1800 वर्ग फीट की 2 बड़ी स्क्रीन्स भी लगी हैं।
- यह स्टेडियम गोलाई में बना है, ऐसे में मैदान के चारों तरफ से मैच का लुत्फ लिया जा सकता है। इसकी तुलना इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉॅर्डस से की जाती है।

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: यूपी के इस स्टेडियम में विंडीज से टी-20 मुकाबला, पढ़ें वो सब जो जानना चाहते हैं आप

ढाई दशक बाद हो रहा मैच
लखनऊ में होने जा रहे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के बारे में ये भी दिलचस्प पहलू है कि यहां ढाई दशक बाद 6 नवंबर को ये सब हो रहा है। इकाना स्टेडियम प्रबंधन और उत्तर प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन (यूपीसीए) के बीच अहम बैठक में पब्लिक के लिए टिकटों का रेट 1 हजार रुपये से ढाई हजार रुपये तक किया गया।

टी-20 मैचः लखनऊ पुलिस ने BCCI को सुरक्षा पर आने वाले खर्च का भेजा ब्योरा, मांगे 5 करोड़टी-20 मैचः लखनऊ पुलिस ने BCCI को सुरक्षा पर आने वाले खर्च का भेजा ब्योरा, मांगे 5 करोड़

Comments
English summary
India west-indies T20 match: News & Updates from the ekana international cricket stadium, lucknow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X