उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी में आयकर विभाग की सबसे बड़ी 'रेड', मिला 90 किलो सोना और करोड़ों का कैश

Google Oneindia News

Recommended Video

Uttar Pradesh के Lucknow में पड़ी सबसे बड़ी Raid, 90 KG Gold Seize | वनइंडिया हिंदी

लखनऊ। आयकर विभाग द्वारा लखनऊ में बुधवार को हवाला कारोबारी के घर से 90 किलो सोना और 9.05 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है। आयकर विभाग ने करोबारी के यहां मंगलवार को छापा मारा था। जहां से उसे छापेमारी में जमीन के कारोबार, सूद और विदेशों में निवेश से जुड़े कई अन्य दस्तावेज भी मिले हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि दो दिन तक चली आयकर विभाग की यह यूपी में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है। जांच अब भी जारी है, अभी कई लॉकर खोले जाने हैं।

हवाला करोबारी के घर पर पड़ा छापा

हवाला करोबारी के घर पर पड़ा छापा

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने मंगलवार को यूपी के पुराने लखनऊ निवासी कारोबारी कन्हैयालाल रस्तोगी के 6 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी। टैक्स चोरी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम ने राजा बाजार के सुभाष मार्ग स्थित कन्हैयालाल रस्तोगी के घर पर छापेमारी शुरू की। आयकर विभाग की टीम को यह जानकारी मिली थी कि बड़े पैमाने पर गलत तरीके से रुपयों का लेन-देन कर टैक्स चोरी की जा रही है। पिछले कई दिनों से आयकर विभाग की टीम की नजर कन्हैयालाल रस्तोगी के कारोबार थी

बड़े जूलर्स भी उनके पास जूलरी गिरवी रखकर ब्याज पर पैसा लेते थे

बड़े जूलर्स भी उनके पास जूलरी गिरवी रखकर ब्याज पर पैसा लेते थे

टीम को कुछ ऐसे भी दस्तावेज मिले हैं, जिनमें शहर के कई बड़े कारोबारियों से लेन-देन का जिक्र है। अब आयकर विभाग की टीम उन लोगों से भी पूछताछ कर सकती है। बताया जा रहा है कि, शहर में बड़े-बड़े जूलर्स भी उनके पास जूलरी गिरवी रखकर ब्याज पर पैसा लेते थे। हवाला करोबारी की सूद, रियल इस्टेट और भट्ठे आदि की भी कई कंपनियां हैं। विदेशों में कई बड़े प्रोजेक्ट में निवेश किए हैं।

विदेशों में इनवेस्ट किए करोड़ों रुपए

विदेशों में इनवेस्ट किए करोड़ों रुपए

दो दिनों की पड़ताल के बाद से कन्हैया लाल रस्तोगी के यहां से 8.08 करोड़ रुपये बरामद हुए जिनमें से आठ करोड़ रुपये आयकर ने सीज कर दिए। इसके अलावा 87 किलो सोने के बिस्कुट बरामद हुए, दो किलो सोने-चांदी के तैयार आभूषण भी मिले। इनके बिल, कागज न दिखा पाने के चलते आयकर विभाग ने यह सभी सीज कर दिया। जांच के दौरान जो दस्तावेज हाथ लगे हैं उनमें राम सावित्री बिल्डर्स, हेज टाइटन फाइन कैप, केसरी सुत माइक्रो क्रेडिट फाइनेंस, हेरम्ब क्रेडिट रिंग एवं मां दुर्गा ब्रिक फील्ड कारोबारी कंपनियां पाई गईं।

Comments
English summary
income tax department raid in lucknow from hawala traders
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X