यूपी: हाईवे पर खड़े होकर बस ड्राइवर से बात कर रहे 8 लोगों को ट्रक ने कुचला, 7 की मौत
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भदोई गांव के पास रविवार को मध्य रात्रि के बाद उस वक्त भीषण हादसा हो गया जब कुछ यात्री बस को धक्का लगाने नीचे उतरे थे। यह बस हाइवे के किनारे एक ढाबे पर खड़ी थी जिसे धक्का लगाकर स्टार्ट करने की कोशिश में कुछ यात्री बस से नीचे उतरे थे। हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों की रूह कांप गई। इस हादसे में में जहां एक ओर मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई वहीं अस्पताल में एक ने दम तोड़ दिया। जबकि एक घायल का फैजाबाद के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मृतकों का बस्ती में पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।

इलाहाबाद से गोरखपुर जा रही थी बस
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की प्रयाग डिपो की बस इलाहाबाद से गोरखपुर आ रही थी। इसी बीच रास्ते में एक ढाबे के पास बस रुक गई और स्टार्ट नहीं हुई। चालक ने यात्रियों से धक्का लगाने को कहा। कई बार धक्का लगाने के बाद भी जब बस स्टार्ट नहीं हुई तो बस के आठ यात्री सड़क पर ही चालक की सीट की तरफ पहुंच गए तथा दूसरी बस में बैठाने को कहने लगे। इन लोगों का कहना था कि उनको रेलवे की परीक्षा देने के लिए गोरखपुर समय से पहुंचना है। इन यात्रियों ने यह ध्यान नहीं दिया कि वह हाइवे पर हैं और तेज रफ्तार गाड़ियां गुजर रही हैं। इसी बीच पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सभी आठ यात्रियों को रौंद दिया। वहीं दुर्घटना के बाद मौके से भाग रहे ट्रक को बस्ती शहर में पुरानी बस्ती व कोतवाली पुलिस ने टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया। ट्रेलर सहित चालक, खलासी कोतवाली पुलिस की हिरासत में है।
SC/ST एक्ट के विरोध में ब्राह्मण युवजन सभा ने सवर्ण सांसदों का 'पिंडदान' किया