उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

खुली पोल, दबंगों ने दबा ली 900 बीघा जमीन, किसानों की शिकायत के बाद भी सोता रहा प्रशासन

Google Oneindia News

फर्रुखाबाद। योगी सरकार के आदेशों को ताक पर रख जिला प्रशासन ने सैकड़ों बीघा भूमि पर माफियाओं का कब्जा हो जाने दिया। भू-माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। जबकि, पीड़ित किसानों ने भी कई बार जिला प्रशासन के अधिकारियों से ​शिकायत की। लेकिन डीएम ने भी इग्नोर कर दिया।

dabang, land, crime, uttar pradesh police, farrukhabad, Illegal occupation, दबंगों के कब्जे में जमीन, गैरमजरूआ भूमि, किसान

जानकारी के मुताबिक, तहसील कायमगंज क्षेत्र के गांव कासिमपुर तराई, हरसिंहपुर के किसानों की जमीन दबंगों ने कब्जा ली। दबंगों ने लगभग 900 बीघा जमीन घेरी, जिसमें से अधिकांश पर खुद खेत जोतते रहे। पिछले तीन सालों से किसानों ने शिकायतें की भीं, लेकिन अधिकारियों ने नहीं सुना। वहीं, किसानों की जमीन की लेखपाल ने सुविधा शुल्क लेने के बाद भी पैमाइस नहीं की, जिसका भी दबंगों ने फायदा उठाया। अब दबंगों द्वारा 80 प्रतिशत जमीन पर फसल बो दी गई है।

किसानों को दी धमकी
हर वर्ष अधिकारी फसल बोने के बाद पैमाइस करते हैं, जिस कारण दबंग खेतों पर कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं। तहसील स्तर से लेकर डीएम तक सैकड़ों बार शिकायत किसान कर चुके हैं, लेकिन उनको जमीन नही मिल सकी है। आज लगभग एक दर्जन से अधिक किसान फिर से डीएम मोनिका रानी से भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही न करने की शिकायत करने पहुंचे। उसी समय तहसील से एक पीड़ित को धमकी दी गई कि ज्यादा शिकायत करते हो तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। जिससे नाराज किसान धरने पर बैठ गए।

dabang, land, crime, uttar pradesh police, farrukhabad, Illegal occupation, दबंगों के कब्जे में जमीन, गैरमजरूआ भूमि, किसान

मनचलों से तंग BCA छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, भरी पंचायत में थप्पड़ खाने पर भी वे नहीं सुधरेमनचलों से तंग BCA छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, भरी पंचायत में थप्पड़ खाने पर भी वे नहीं सुधरे

फिर धरना भी खत्म करा दिया
यह जानकारी जब अधिकारियों को हुई तो धरना स्थल पर कायमगंज तहसीलदार गजेंद्र सिंह धरना स्थल पर पहुंचकर उनको समझाया। तभी सिटी मजिस्ट्रेट भी पहुंच गए। उन्होंने कल शाम तक जमीन की पैमाइस कराने का वादा करके किसानों का धरना खत्म करा दिया। उन्होंने बताया कि जो किसान धरने पर बैठे थे, उनकी जो पैमाइस की समस्या थी वह कल तक हल करा दी जायेगी। लेखपाल के ऊपर आरोप जो लगाए हैं उनकी जांच कराकर लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

अयोध्या से लापता 24 साल की युवती का 2 माह बाद भी नहीं लगा सुराग, नाकाम रही यूपी पुलिसअयोध्या से लापता 24 साल की युवती का 2 माह बाद भी नहीं लगा सुराग, नाकाम रही यूपी पुलिस

Comments
English summary
Illegal capture on land by mafia in farrukhabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X