उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पत्नी को कार में लेकर जा रहे थे बदमाश, पति ने रोका तो मार दी गोली

पति-पत्नी टहल ही रहे थे कि तभी एक कार उनके सामन एक कार आकर रूकी और कार में से उतरे बदमाश महिला को जबरन गाड़ी में भर कर ले जाने की कोशिश करने लगे।

Google Oneindia News

संभल। बिजली चले जाने के बाद बाहर घूमने निकलना पति-पत्नी के लिए जानलेवा साबित हुआ। पति-पत्नी टहल ही रहे थे कि तभी एक कार उनके सामन एक कार आकर रूकी और कार में से उतरे बदमाश महिला को जबरन गाड़ी में भर कर ले जाने की कोशिश करने लगे। पति ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। फिलहाल पुलिस की मामले की जांच कर रही है।

ढाई बजे रात में भगी लाइट

ढाई बजे रात में भगी लाइट

मामला असमोली थाना इलाके के हरीपुर मिलक का है। गांव के ही रहने वाले हरवीर सिंह पुत्र गौतम का गांव के बाहर घर बना हुआ है। हरवीर की 22 अप्रैल को मनीषा से शादी हुई है। शनिवार की देर रात करीब 2:30 बजे गांव में लाइट गुम हो गयी। गर्मी जायदा होने के कारण रात में ही दोनों पति पत्नी लाइट आने के इंतजार में घर के बाहर टहल रहे थे। दोनों टहलते टहलते करीब 40 मीटर दुरी पर निकल गए तभी उनके सामने लाल रंग की चोपिया कार आकर रुकी।

बदमाशों ने कहा महिला को लेकर कहा जा रहा है

बदमाशों ने कहा महिला को लेकर कहा जा रहा है

बदमाशों ने दोनों पति पत्नी को रात में घूमते देखा तो कार रोककर महिला के पति से बोले इस महिला को भगाकर कहा ले जा रहे है। हरवीर ने कहा यह मेरी पत्नी है। मनीषा ने भी हरवीर को अपना पति बताया लेकिन बदमाशों ने एक न सुनी और मनीषा को उठाकर कार में ले जाने लगे। पति हरवीर ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसे धारधार हथियारों से हमला कर दिया और उसके बाद गोली मार दी। जिससे हरवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

पत्नी की चीखपुकार से जुटी भीड़

पत्नी की चीखपुकार से जुटी भीड़

हरवीर की पत्नी मनीषा की चीखपुकार के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गयी। हरवीर के चचेरे भाई मनवीर ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में हरवीर को इलाज के लिये लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां हरवीर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश कार से अलिया नेकपुर की तरफ भाग गए। शव को पोस्टरमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीओ उमेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा।

English summary
husband shot while protecting his wife from kidnappers in sambhal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X