वेश्यावृत्ति में नहीं उतरी तो शौहर ने दिया 3 तलाक, अब उसका भाई करने लगा हलाला से घर वापसी कराने की पेशकश
बरेली। जहां तीन तलाक को गैरकानूनी बताते हुए अदालत ने जहां सजा का प्रावधान किया है, वहीं ऐसे मामले फिर भी नहीं थम रहे। बरेली कोतवाली क्षेत्र में एक शौहर ने अपनी बीवी पर वेश्यावृत्ति का दवाब बनाया। वह वेश्यावृत्ति के लिए तैयार नहीं हुई तो उसे तीन तलाक दे घर से निकाल दिया। उसे मारा-पीटा भी गया। कुछ समय बाद उसका देवर आगे आया और पीड़िता को हलाला के जरिए घरवापसी के सपने दिखाने लगा।

3 तलाक दे घर से निकाला, रिकॉर्डिंग पुलिस तक पहुंची
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस आरोपी शौहर समेत अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, पीड़िता ने अपने देवर से हुुुई बात की कॉल रिकॉर्ड भी पुलिस को सुनाई। जिसके बाद एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने तत्काल न्याय दिलाने का भरोसा दिया। पीड़िता ने बताया की वह मुम्बई की रहने वाली है। उसका एक तीन साल का मासूम बच्चा भी है। उसके पति ने उसे तीन तलाक इसलिए दिया क्योंकि उसने अपने पति के कहने पर वेश्यावर्ती नहीं की।

2014 में हुआ था निकाह
पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2014 को उसका निकाह बरेली के शहर कोतवाली के आरिफ कुरैशी से हुआ था। शादी के एक महीने बाद ही उसका पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। 13 नवंबर के दिन उसके पति ने उसके साथ मारपीट की फिर उसे तीन बार तलाक अपने घर से निकाल दिया। जब वह पुलिस के पास गई तो उसके देवर ने उसे फोन करके कहा कि वह शरीयत के हिसाब से फैसला कर ले और हलाला कर घर वापसी कर ले।''