उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शादी समारोह में दूल्हे और यूपी पुलिसकर्मियों ने की खुलेआम हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल

Google Oneindia News

अमेठी। यूपी में तमाम पाबंदियों के बावजूद शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के मामले लगातार सामने आ रह है। ताजा मामला अमेठी जिला का है। यहां क्राइम ब्रांच के सिपाही की शादी में जमकर हर्ष फायरिंग हुई है। हर्ष फायरिंग किसी और ने नहीं बल्कि पुलिसकर्मियों ने ही की है। इतना ही नहीं दूल्हे के साथियों ने फायरिंग तो की ही साथ में दूल्हा बने सिपाही ने भी हर्ष फायरिंग की।

harsh firing by police cops during constable wedding in Amethi

अमेठी में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अमेठी के क्राइम विभाग के एक सिपाही की शादी में क्राइम के प्रभारी रहे सुनील यादव ने जमकर फायरिंग की है। सुनील यादव वर्तमान समय में आजमगढ़ में पोस्टेड हैं। वहीं सफेद शर्ट में सिपाही किशन गोस्वामी भी फायरिंग कर अपनी शान दिखाने में व्यस्त हैं। इतना हीं नहीं, इस दोनों के साथ-साथ दूल्हा बने नीरज भी जमकर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं और शादी समारोह में आए लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।

बता दें कि इस प्रकार की हर्ष फायरिंग पर पाबंदियां लगा दी गई हैं। फिर भी लगातार ऐसे मामले सामने आते ही रहते हैं। अगर कानून के रखवाले ही इस तरह से कानून का मजाक उड़ायेंगे तो आम जनता को कानून का भय कहां रह जाएगा। वहीं इस घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद अमेठी के एसपी केके गहलौत ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने क्राइम ब्रांच टीम के इन सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है और इस तरह से नियमों की अवहेलना करने वालों को बड़ा सबक दिया है।

हर्ष फायरिंग हुई तो थानेदार जिम्मेदार: सुप्रीमकोर्ट
समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह प्रतिबंध है फिर भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश दे रखे हैं कि किसी भी समारोह में हर्ष फायरिंग नहीं की जायेगी फिर भी पुलिस इस पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है। हालांकि हर्ष फायरिंग होने के लिए थाना क्षेत्र के एसओ को जिम्मेदार बनाया गया हैं।

Comments
English summary
harsh firing by police cops during constable wedding in Amethi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X