उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी में विचित्र बुखार से 24 घंटे में फिर हुईं 5 मौतें, नहीं रुक रहा सिलसिला

Google Oneindia News

हरदोई। हरदोई जिले में संक्रामक रोग य ग्रामीणों के अनुसार यूं कहें कि बुखार ने अपने पांव पसार लिए हैं जिससे लगातार मौतें हो रही हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग अपनी नाकामी छिपाने के लिए प्रयासरत है। बीते चौबीस घंटों की बात करें तो बुखार से 5 लोगों ने फिर से दम तोड़ दिया जबकि सैकड़ों लोग पीड़ित हैं। चौबीस घंटों में यह मौतें बेहन्दर व टड़ियावां इलाके में हुई हैं। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो जिले मे एक सप्ताह में 18 लोगों की जान जा चुकी हैं जिससे यह साबित हो रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के संक्रामक रोगों से निपटने के इंतजामात नाकाफी हैं।

another 5 people died due to strange fever within 24 hours

वहीं विधान परिषद की प्रश्न एवं संदर्भ समिति के सभापति एमएलसी मिसबाहुद्दीन ने सण्डीला के डाक बंगले में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक के बाद उन्होंने कहा तहसील क्षेत्र की सभी सीएचसी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह बुखार की सूचना मिलते ही गांव में भ्रमण करे, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि सण्डीला इलाके में झोलाछाप डॉक्टरों का जाल फैला है। गलत दवा देने के कारण लोग मर रहे हैं। कुछ दवाओं की भी कमी है, जिसक् संबंध में वह डीएम को अवगत कराएंगे।

बेहन्दर पीएचसी के सरवें ग्राम सभा मे पिछले चौबीस घंटे में 3 लोगों की जान चली गई। ग्रामीणों का मानना है कि बुखार आया और कुछ समय बाद ही मौत हो गई। चौबीस घंटों में मरने वालों में गरीबा 50 पत्नी मजबूत,छोटक्के 45 पुत्र लोटन व सुंदर 50 पुत्र राधे शामिल हैं जबकि कई लोग चपेट में हैं। बात की जाए स्वास्थ्य विभाग की संवेदनशीलता की तो अभी तक गांव में कोई टीम तो छोड़ो स्वास्थ्य कर्मी तक नहीं पहुंचा है जिससे ग्रामीण भयभीत हैं और आक्रोशित भी।

अभी हाल में यहां की भिठौली ग्राम सभा मे 10 लोगों की मौत हो चुकी है तो सण्डीला गांव में 3 ने दम तोड़ा है। एक माह पूर्व समाजवादी पार्टी के एमएलसी मिसबाहुद्दीन के गांव में भी 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

<strong>लखनऊ: KGMU में लगी आग के बीच उठा नियुक्ति घोटालों की फाइलें खाक करने की साजिशों का धुआं</strong>लखनऊ: KGMU में लगी आग के बीच उठा नियुक्ति घोटालों की फाइलें खाक करने की साजिशों का धुआं

Comments
English summary
another 5 people died due to strange fever within 24 hours
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X