उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CCTV-WiFi और GPS से लैस है ये हाईटेक ट्रेन, आज से कर सकते हैं इसमें सफर

Google Oneindia News

इलाहाबाद। इंतजार की घड़ियां खत्म हुई, संगम नगरी से दिल्ली के बीच सफर को आसान बनाने वाली हमसफर एक्सप्रेस आज से ट्रैक पर दौड़ेगी। इलाहाबाद से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस का आज से शुभारंभ हो रहा है। इलाहाबाद में आज शाम 6:30 बजे हमसफर एक्सप्रेस को दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा इलाहाबाद से हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गाड़ी प्लेटफार्म एक से चलेगी और इसका पहला स्टॉपेज कानपुर सेंट्रल पर होगा। जबकि दूसरा और आखिरी स्टापेज आनंद विहार टर्मिनल होगा। बता दें कि गाड़ी नंबर 22437 हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन इलाहाबाद और गाड़ी नंबर 22438 तीन दिन आनंद विहार से चलेगी। जानकारी के लिए बता दें इस ट्रेन में अभी आगे आने वाले कई दिनों तक खूब सीटें खाली हैं। अगर आप दिल्ली से इलाहाबाद के बीच सफर कर रहे हैं तो इस ट्रेन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

hamsafar express from allahabad to delhi running starts from 9 may 2018 know all details

क्या है खासियत
हमसफर एक्सप्रेस के सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे व वाईफाई के साथ सभी बर्थ पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगे हैं। इस ट्रेन में कुल 1296 बर्थ की व्यवस्था है और 18 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच के साथ दो जेनरेटर कार सहित कुल 20 कोच होंगे। आनन्द विहार और इलाहाबाद के बीच इसका 1,135 रुपये किराया है और यह केवल कानपुर में रुकेगी। इसमे एडवांस टेक्नोलॉजी वाले एलएचबी कोच लगे हैं, जिसमे जीपीएस से जुड़े पैसेंजर इनफार्मेशन डिस्प्ले सिस्टम लगा है।

hamsafar express from allahabad to delhi running starts from 9 may 2018 know all details

ट्रेन की टाइमिंग
गाडी नंबर 22437 हमसफर एक्सप्रेस आज यानी 09 मई को इलाहाबाद को शाम 18.30 बजे चलकर कानपुर 21.05 पर पहुंचेगी। यहां इसका 5 मिनट का स्टापेज होगा और यह 21.10 पर रवाना होगी और सुबह 5 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। जबकि 12 मई से यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को 22.20 बजे चलकर कानपुर 0.40-0.45 बजे होते हुए आनंद विहार 6.15 बजे पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 22438 हमसफर एक्सप्रेस आनंद विहार से 10 मई से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और रविवार को 22.20 बजे चलकर कानपुर 3.40- 3.45 बजे होते हुए इलाहाबाद 6.10 बजे पहुंचेगी।

<strong>ये भी पढ़ें- दर्दनाक वीडियो: स्कूल बस के दरवाजे में फंसा बैग, 5 साल की बच्ची को 10 मीटर घसीटता ले गया ड्राइवर</strong>ये भी पढ़ें- दर्दनाक वीडियो: स्कूल बस के दरवाजे में फंसा बैग, 5 साल की बच्ची को 10 मीटर घसीटता ले गया ड्राइवर

Comments
English summary
Humsafar express from Allahabad to Delhi running starts from 9 may 2018 know all details
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X