उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लाउड म्‍यूजिक पर डांस करते-करते नाले में जा गिरा दूल्‍हा और उसके दोस्‍त, फिर इस तरह हुई शादी

Google Oneindia News

नोएडा। राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा के सेक्टर 53 स्थित एक मैरिज हॉल के सामने कच्ची पुलिया के टूटने से दूल्हे सहित 15 बाराती नाले में गिर गए। पुलिया के टूटते ही भगदड़ मच गई। आसपास के लोगों की मदद से बारातियों को नाले से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाराती पक्ष ने मैरिज हॉल संचालक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर मुआवजे की मांग की है। हालांकि इस मामले को लेकर बाराती पक्ष की तरफ से पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है।

लाउड म्‍यूजिक पर डांस करते-करते नाले में जा गिरा दूल्‍हा और उसके दोस्‍त, फिर इस तरह हुई शादी

जानकारी के मुताबिक शादी कार्यक्रम के लिए सेक्टर में स्थित ओलिव गार्डन बैंकट हॉल को बुक किया गया था। रात करीब 11 बजे बरात बैंकट हाल के पास पहुंची। बैंकट हाल से कुछ दूर पहले ही बाराती रुक गए और वहीं से डीजे की धुन पर डांस करते हुए हॉल की तरफ बढ़ने लगे। बैंकट हॉल और नाले को जोड़ने के लिए एक कच्ची पुलिया बनाई गई है। बारात पुल से होकर बैंकट हाल में प्रवेश करने लगी। इसी दौरान अचानक पुल भरभरा कर गिर पड़ा। उस दौरान पुलिया पर डांस कर रहे 15 लोग नाले में गिर पड़े। इसमें दूल्‍हा भी शामिल है।

बारातियों के नाले में गिरते ही भगदड़ मच गई। अफरातफरी के बीच आसपास के लोगों की मदद से बारातियों को नाले से बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तभी घटना की सूचना सेक्टर 24 थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बारातियों से पूछताछ की। एसएचओ का कहना है कि जब बारातियों ने बताया कि मैरिज होम संचालक ने उन्हें पुलिया के बारे में नहीं बताया था। अचानक पुलिया के टूटने से बच्चे व अन्य बाराती नाले में गिर गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे गिझोड़ चौकी इंचार्ज प्रमोद ने घायल बारातियों से अस्पताल में मिलकर उनके बयान दर्ज करने की बात कही।

दूल्हे ने कपड़े बदलकर की शादी...

नाले में बारातियों के साथ दूल्हा भी नाले में जा गिरा था। हालांकि, उसे चोट नहीं आई। उसने कपड़े बदलकर शादी की रस्में पूरी की। दूल्हे पक्ष का आरोप है कि नाले में गिरने से उनकी सोने की अंगूठी और कई लोगों के मोबाइल फोन नाले में खो गए। दूल्हे की पहचान 35 वर्षीय अमित यादव के रूप में हुई, जो कि इंदिरापुरम, गाजियाबाद के एक व्यापारी हैं।

और दुल्हन दिल्ली के कोंडली की रहने वाली 32 वर्षीय सोनम है। सोनम के पिता फूल कुमार ने 9 फरवरी को शादी के लिए जगह बुक की थी। एक सिक्योरिटी गार्ड के अनुसार बारात के स्वागत के लिए दुल्हन का परिवार पुल के दूसरे छोर पर खड़ा था कि तभी ये हादसा हुआ।

Comments
English summary
Fifteen persons, part of a wedding procession (baraat), including the groom, fell into a drain when the bridge they were dancing on collapsed in Hoshiyarpur village of Noida’s Sector 52 on Saturday night. Two children were injured.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X