उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हेलमेट नहीं लगाया तो दूल्हे पर आई शामत, मंडप से पहले फंसा तो लगा गिड़गिड़ाने

पकड़े जाने के बाद हाथों में मेंहदी लगाए दूल्हे ने कहा 'आज मेरी शादी है, प्लीज मुझे जाने दीजिए'

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

वाराणसी। यूपी में इन दिनों यातायात महीने चल रहा है जिसमे चालान काटने और जुर्माना वसूलने के लिए पुलिस और ट्रैफिक पुलिस उन लोगों को सम्मानित कर रहे हैं जो ट्रैफिक के सभी रूल्स को बखूबी निभा रहे हैं। इसी कड़ी में वाराणासी के जिले के एसएसपी आरके भारद्वाज और ट्रैफिक एसपी सुरेश चंद रावत मलदहिया चौराहे पर लोगों की चेकिंग कर रहे थे और जो रूल्स के मुताबिक बाइक और कार चला रहे थे, उन्हें ट्रैफिक एंबेसडर से नवाज रहे थे तो साथ ही बिना अनुशासन के चलने वालों को वीडियो दिखा कर हिदायत देकर छोड़ दे रहे थे। तभी एक दूल्हा जो बिना हेलमेट के बाइक चला कर आता दिखा, सिपाही ने उसे पकड़ लिया।

'आज मेरी शादी है, प्लीज मुझे जाने दीजिए'

'आज मेरी शादी है, प्लीज मुझे जाने दीजिए'

पकड़े जाने के बाद हाथों में मेंहदी लगाए दूल्हे ने सिपाही से कहा 'आज मेरी शादी है, प्लीज मुझे जाने दीजिए' वहीं मीडिया को देख शर्म से पानी-पानी हुए दूल्हे को एसएसपी ने कुर्सी पर बैठाया और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के दुर्घटना से शिकार होने का वीडियो दिखाया। यही नहीं एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत ने दूल्हे के लिए चाय भी मंगवाई और उनके जीवन की नई शुरुआत से पहले हेलमेट और सभी नियमों के पालन की हिदायत देकर छोड़ दिया।

शर्मीले दूल्हे को एसपी ने मंगवाकर पिलाई चाय

शर्मीले दूल्हे को एसपी ने मंगवाकर पिलाई चाय

दरअसल बनारस के मलदहिया चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस यातायात चेकिंग अभ‍ियान चलाया रही थी और इस चेकिंग को खुद एसएसपी आरके भारद्वाज और ट्रैफिक एसपी सुरेश चंद रावत ऑपरेट कर रहे थे। तभी बाइक पर सवार होकर एक शख्स दूल्हे के ड्रेस में बिना हेलमेट के आते दिखा। सिपाही के रोकने पर वो बोला, साब...मैं दूल्हा हूं, मेरी शादी है, जाने दो...लेकिन अधिकारियों के मौजूद होने पर सिपाही ने उसे पकड़कर बैठा लिया और यातायात के लिए बनाए गए जागरुकता का वीड‍ियो दिखाया। इस दौरान दूल्हा शर्माने लगा तो एसपी ने चाय मंगाकर उसे दी और बोले- आज के कार्यक्रम का दूल्हा यही है।

छोड़ने से पहले दूल्हे को दिखाया वीडियो

छोड़ने से पहले दूल्हे को दिखाया वीडियो

वहीं शख्स ने किसी को अपना नाम नहीं बताया तो एसपी ने वीडियो दिखाने के बाद शख्स को आगे से सभी रूल्स को फॉलो करने की बात कह छोड़ दिया। इसके अलावा एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत ने बताया, पिछले महीने 18 लाख रुपए का चलान काटा गया था। इस महीने करीब 32 लाख रुपए का चलान काटा जा चुका है।

<strong>Read more: VIDEO: चोरों ने रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर का तोड़ा ताला और उड़ा दिए सबके होश</strong>Read more: VIDEO: चोरों ने रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर का तोड़ा ताला और उड़ा दिए सबके होश

English summary
Groom arrested in violation of traffic rules in Varanasi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X