ग्रेटर नोएडा: युवती को जबरन शराब पिलाकर कैब में गैंगरेप, ड्राइवर फरार
नई दिल्ली। रेप की घटनाएं रोकने और महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून भले ही सख्त किए जा रहे हों, लेकिन इस तरह की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है। दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। यहां अपने घर जाने के लिए कैब बुक कर निकली युवती को जंगल में ले जाकर कैब चालक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर गैंगरेप किया। आरोप है कि दोनों युवकों ने गैंगरेप से पहले महिला को जबरन शराब पिलाई और फिर वारदात को अंजाम दिया।

रास्ते में ममेरे भाई को गाड़ी में बिठाया
जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवती ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 126 से सूरजपुर जाने के लिए कैब बुक कराई। कैब में बैठने के बाद कुछ दूर जाते ही ड्राइवर ने अपने ममेरे भाई को गाड़ी में बिठा लिया। युवती का आरोप है कि ड्राइवर और उस युवक ने रास्ते में उसे जबरन शराब पिला दी। इसके बाद ड्राइवर ने कैब को ग्रेटर नोएडा के जारचा में दयानगर के जंगलों की तरफ मोड़ दिया और वहां जाकर दोनों युवकों ने युवती से गैंगरेप किया।

गांव पहुंचकर मचाया शोर
इसके बाद महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर दयानगर गांव पहुंची और शोर मचाया। शोर सुनकर गांव वाले पहुंचे और पुलिस को 100 नंबर पर कॉल किया गया। गैंगरेप की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को मेडिकल के लिए भिजवाया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। दूसरा आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है।

सुरक्षित नहीं देश की बेटियां
आपको बता दें कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस के दावों के बीच लगातार रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं। दिल्ली में बसंत विहार में छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के बाद जहां रेप की घटनाएं रोकने के लिए कानून सख्त किया गया, वहीं हाल ही में मासूम बच्चियों से बलात्कार की घटनाएं रोकने के लिए पॉक्सो एक्ट में भी बदलाव किया गया है।
ये भी पढें-मदरसे में रेप: पानी पीते ही बेहोश हुई, फिर उठी तो असहनीय दर्द के साथ
अधिक उत्तर प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!