उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

6 दिन में ही सरकार ने बदला फैसला, यूनिवर्सिटीज में जींस-टीशर्ट पर छूट

सरकार के नए आदेश में कहा गया है की प्राध्यापकों की भावना को देखते हुए शालीन वेशभूषा में आने व जींस-टीशर्ट का प्रयोग वर्जित वाक्यांश को विलोपित किया जाता है। लेकिन पान, गुटखा खाने पर रोक यथावत रहेगी।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

इलाहाबाद। सूबे के राजकीय व अशासकीय महाविद्यालयों में जींस-टीशर्ट पर 6 दिन पहले लगाया गया प्रतिबंध वापस ले लिया गया है। महाविद्यालयों में अब शिक्षक मनमर्जी के कपड़े पहनकर आ सकते हैं। मात्र छह दिन पहले उच्च शिक्षा निदेशालय ने एक आदेश जारी कर ये फैसला सुनाया था।

<strong>Read more: आमिर को भोजपुरी सिखाने वाले शांति भूषण की 'मिर्जा जूलियट' रिलीज, जानिए उनका स्ट्रगल</strong>Read more: आमिर को भोजपुरी सिखाने वाले शांति भूषण की 'मिर्जा जूलियट' रिलीज, जानिए उनका स्ट्रगल

6 दिन में ही सरकार ने बदला फैसला, यूनिवर्सिटीज में जींस-टीशर्ट पर छूट

OneIndia ने पड़ताल की तो पता चला की विभाग नियमावली ही इस फैसले के आड़े आई। दरअसल महाविद्यालय की नियमावली कहती है की छात्र-छात्रओं का महाविद्यालय में ड्रेस कोड नहीं होता है। ऐसे में जब छात्र छात्राओं पर प्रतिबंध नहीं है तो उसे शिक्षकों पर थोपना कहीं से भी सही नहीं होगा। शिक्षकों के कड़े ऐतराज पर विभाग के वरिष्ठ सलाहकारों ने योगी सरकार से इस बावत नियमावली पेश की तो प्रतिबंध का फैसला वापस ले लिया गया।

किस पर रहेगा प्रतिबंध

सरकार के नए आदेश में कहा गया है की प्राध्यापकों की भावना को देखते हुए शालीन वेशभूषा में आने व जींस-टीशर्ट का प्रयोग वर्जित वाक्यांश को विलोपित किया जाता है। लेकिन पान, गुटखा खाने और धूम्रपान करने पर रोक यथावत रहेगी। इसका पालन सभी को अनिवार्य रूप से करना होगा। अब शिक्षक फिर से जींस-टीशर्ट पहन कर महाविद्यालय आ सकेंगे।

6 दिन में ही सरकार ने बदला फैसला, यूनिवर्सिटीज में जींस-टीशर्ट पर छूट

क्या था प्रतिबंध

30 मार्च को संयुक्त शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. उर्मिला सिंह ने शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. आरपी सिंह की ओर से सभी राजकीय व अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र भेजा था। पत्र में कहा गया था की महाविद्यालय परिसर में पान, गुटखा, तंबाकू व धूम्रपान आदि के सेवन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है। इसी के साथ शालीन वेशभूषा में परिसर में आने व जींस-टीशर्ट का प्रयोग वर्जित किए जाने का निर्देश दिया जाता है।

अब आया स्पष्टीकरण

इस आदेश के बाद खलबली मची तो शिक्षकों ने विरोध जताया। मामला उच्चाधिकारी व सलाहकार तक पहुंचा तो नियमावली भी खंगाली गई। जिसके बाद फैसला बदलते हुए संयुक्त निदेशक ने स्पष्टीकरण दिया की प्राध्यापकों की भावना को देखते हुए शालीन वेशभूषा में आने व जींस-टीशर्ट का प्रयोग वर्जित शब्द को हटा लिया गया।

<strong>Read more: इलाहाबाद: 'वंदे मातरम' मामले में दर्ज होगा राष्ट्रद्रोह का मुकदमा, जाएगी सदस्यता!</strong>Read more: इलाहाबाद: 'वंदे मातरम' मामले में दर्ज होगा राष्ट्रद्रोह का मुकदमा, जाएगी सदस्यता!

Comments
English summary
Government changes revenge only in 6 days exemption on jeans-tshirt in universities
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X