उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

तस्करी के लिए ले जायी जा रही थीं 26 बच्चियां, पुलिस को हुआ शक, स्टेशन पर उतारा

Google Oneindia News

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे जंक्शन पर अवध एक्सप्रेस से मानव तस्करी की आशंका के चलते जीआरपी पुलिस ने 26 बच्चियों को प्लेटफार्म पर उतार लिया। पुलिस ने इस मामले में बच्चियों को साथ लेकर जा रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि बच्चियों को आगरा के मदरसे में पढ़ाई के लिए ले जाया जा रहा था।

gorakhpur human trafficking- up police freed 26 girls were being taken for smuggling

मानव तस्करी के आशंका के चलते दी थी सूचना
एसपी रेलवे पुष्पांजलि देवी ने बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर से बांद्रा जा रही अवध एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-5 में कल दोपहर नरकटियागंज के पास 26 छोटी बच्चियों के साथ दो पुरुष सवार थे। ऐसे में मानव तस्करी की आशंका पर एक यात्रियों ने जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दी थी। वहीं, कंट्रोल रूम से सूचना प्रसारित होने पर हरकत में आए जीआरपी और आरपीएफ ने घेराबंदी करने में जुट गए। साथ ही कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर सादे कपड़े में आरपीएफ के दो जवान भी कोच में बैठ गए।

गोरखपुर जंक्शन पर बच्चियों को उतारा
शुक्रावर को गोरखपुर जंक्शन पर पहुंचते ही जीआरपी और आरपीएफ ने कोच में सवार सभी बच्चियों को नीचे उतार लिया। पुलिस ने इस मामले में बच्चियों के साथ लेकर जा रहे दो संदिग्ध सफदर और सशेख आशा को हिरासत में ले लिया। वहीं पूछताछ में दोनों ने बताया कि बच्चियों को पढ़ाने के लिए आगरा के एक मदरसे में लेकर जा रहे थे। मदरसे का नाम, पता पूछने के बाद जीआरपी दोनों के दावे को तस्दीक करने में लगी है।

10 से 14 साल की है बच्चियां
एसपी रेलवे पुष्पांजलि देवी ने बताया कि बच्चियां 10 से 14 वर्ष के बीच की हैं। हिरासत में लिए गए सफदर और शेख आशा के दावे की पड़ताल चल रही है। एसपी रेलवे ने बताया कि बिहार के साथ ही आगरा के अधिकारियों से भी संपर्क किया गया है। ताकि हिरासत में लिए गए आरोपियों के बयानों की पुष्टि की जा सके। फिलहाल बच्चियों को जीआरपी ने चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया है।

Comments
English summary
gorakhpur human trafficking- up police freed 26 girls were being taken for smuggling
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X