उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमेठी: पटरी से उतरा मालगाड़ी का डिब्बा, 9 घंटे तक बाधित रही लखनऊ-वाराणसी रेल लाइन

Google Oneindia News

अमेठी। उत्तर प्रदेश में अमेठी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वाराणसी-लखनऊ रेलमार्ग पर मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया। इस हादसे में अकबरगंज रेल मार्ग मंगलवार की सुबह तक प्रभावित रहा। इस रुट पर चलने वाली कई ट्रेनों को दूसरे मार्ग से भेजा गया। वहीं, वरुण एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को रद कर दिया गया।

good train derailed in amethi

रेल अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, अकबरगंज रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर रात मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया था। जिससे रेल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण करीब 9 घंटे तक कई ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा। हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। लखनऊ डीआरएम ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया। शीघ्र कई ट्रेन को रोका गया। वहीं अन्य ट्रेनों को डाउन और लूप लाइन से निकाला गया।

अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी से लखनऊ जा रही कोयला लदी मालगाड़ी संख्या यूपीएमटीएसएस अप लाइन से होकर गुजर रही थी तभी अकबरगंज स्टेशन से पहले मालगाड़ी की बोगी संख्या 51 पटरी से उतर कर रेल मार्ग पर एक किमी तक घिसटती हुई गई। स्टेशन मास्टर एसके सरोज ने बताया कि हादसे के बाद इस रूट पर आने वाली वरुणा एक्सप्रेस और लखनऊ-सुलतानपुर एलकेएम पैसेंजर को रद कर दिया गया। अन्य ट्रेनों को डाउन और लूप लाइन से निकाला गया। जिसमें ट्रेन संख्या 22419 सुहेलदेव एक्सप्रेस, 13257 जनसाधारण एक्सप्रेस, 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस व 3414 गंगा जमुना एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके बाद रेल प्रशासन ने वहां सभी मशीनरी लगाकर मालगाड़ी के डिब्बे को पटरी से अलग करने का काम शुरू कर दिया।

Comments
English summary
good train derailed in amethi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X