उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रेमी को मारकर फ्रिज में रखा फिर रेहड़ी पर रख फेंक आए पटरी पर

हत्या करने के बाद शव को कमरे में रखे फ्रिज में छुपा दिया गया था और 25 सितंबर की देर रात फ्रिज को रेहड़ी पर रखकर रेलवे ट्रैक किनारे ले जाया गया जहां फ्रीज से निकालकर शव को ट्रैक किनारे फेंक दिया गया।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

Recommended Video

Uttar Pradesh: Girlfriend murdered lover and kept his body in freezer । वनइंडिया हिंदी

सहारनपुर। सहारनपुर पुलिस ने एक हत्या के मामले का ऐसा सनसनीखेज खुलाास किया है, जिसे सुनकर ना केवल आपके पैरों तले की जमीन खिसक जाएगी, बल्कि आप पूरी तरह से हैरान भी हो जाएंगे। एक महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर अपने आशिक की हत्या कर दी और शव को 24 घंटे तक फ्रीज में छिपाकर रखा। यही नहीं महिला अपने आशिक के घर पर शोक जताने के लिए गई और फिर पुलिस उसे पकड़ ना ले इसके लिए खुद ही एसएसपी और डीएम के बंगले पर जाकर खुद हत्या के मामले में झूठा फंसाए जाने की शिकायत कर डाली। 26 सितंबर की सुबह अंबाला रोड रेलवे मार्ग पर थाना कुतुबशेर पुलिस को एक युवक का शव रेलवे ट्रेक के किनारे झाडियों में पड़ा मिला था।

हत्यारन डीएम बंगले पर पहुंची और...

हत्यारन डीएम बंगले पर पहुंची और...

इस युवक की शिनाख्त मैदा मिल फाटक इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले 25 साल के आतीश के रूप में हुई थी। शव मिलने के बाद से ही पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई थी। इसी दिन एक महिला पहले एसएसपी और बाद में डीएम बंगले पर पहुंची और रेलवे ट्रेक के किनारे मिले शव में उसे झूठा फंसाए जाने की बात कहते हुए दोनों अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया। एसएसपी के आवास पर प्रार्थना पत्र रिसीव करने वाले अधिकारी को कुछ शक हुआ तो थाना कुतुबशेर पुलिस को इस बाबत जानकारी दी गई। जिसके बाद जांच प्रारंभ की गई तो पता चला कि जो महिला प्रार्थना पत्र देकर गई है, उसके मृतक से प्रेम संबंध चल रहे थे।

फ्रिज ने सुनाई हत्या की कहानी

फ्रिज ने सुनाई हत्या की कहानी

एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान इस हत्याकांड का खुलासा किया। एसपी सिटी ने बताया कि मैदा मिल फाटक इंदिरा कॉलोनी निवासी आतीश का शव 26 सितंबर की सुबह शिवपुरी श्मशान घाट के पास रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा मिला था। पहले ये आत्महत्या या दुर्घटना का मामला लग रहा था। पुलिस को जांच में महिला सीमा उर्फ काकी से उसके अवैध संबंध होने का पता चला। सीमा अपने पति से अलग रह रही थी। साथ ही ये भी जानकारी मिली कि इन संबंधों को लेकर महिला के परिजनों से आतीश का पहले भी झगड़ा हो चुका था। जिस पर महिला से जब पूछताछ की गई तो पूरा मामला खुल गया। जानकारी मिली कि 24 सितंबर की शाम आरोपी महिला सीमा ने भाई मांगा के कहने पर आतीश को घर बुलाया और दोनों के संबंधों पर ही मांगा ने आतीश की हत्या कर दी।

भाई बहन ने मिलकर किया क्राइम

भाई बहन ने मिलकर किया क्राइम

भाई मांगा ने बहन सीमा की चुनरी से आतीश की गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और दो दिन तक शव को कमरे में रखे फ्रिज में छुपा कर रखा गया। फिर बाद में उसे रेलवे ट्रैक किनारे फेंक दिया गया था। इसमें मांगा के दो सहयोगी भोला पुत्र मुन्नीलाल और शिव कुमार का भी हाथ रहा। एसपी सिटी ने बताया कि शव को ठिकाने लगाने के दोनों आरोपी भोला और शिव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य हत्या आरोपी मांगा अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है।

फ्रिज में रखकर रेहड़ी पर ले गए थे शव

फ्रिज में रखकर रेहड़ी पर ले गए थे शव

हत्या करने के बाद शव को कमरे में रखे फ्रिज में छुपा दिया गया था और 25 सितंबर की देर रात फ्रिज को रेहड़ी पर रखकर रेलवे ट्रैक किनारे ले जाया गया जहां फ्रिज से निकालकर शव को ट्रैक किनारे फेंक दिया गया। कमरे से फ्रिज में शव को रखकर रेहड़ी से रेलवे ट्रैक किनारे ले जा कर आरोपियों ने इसलिए फेंका जिससे ये आत्महत्या का मामला लगे। शुरू में पुलिस भी इसे दुर्घटना या आत्महत्या का ही मामला समझ रही थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पूरे मामले को खोल दिया। इसमें मौत का कारण गला घुटने से सामने आया, मौत का समय 2 दिन पहले का होने से पूरा मामला पुलिस ने खोल दिया।

<strong>Read more: VIDEO: मुंबई रेलवे ब्रिज पर होगी भगदड़, ये 20 सितंबर को ही वीडियो में पता चल गया था</strong>Read more: VIDEO: मुंबई रेलवे ब्रिज पर होगी भगदड़, ये 20 सितंबर को ही वीडियो में पता चल गया था

Comments
English summary
Girlfriend murdered lover and kept dead body in Freezer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X