उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गर्लफ्रेंड की वफा चेक करने के लिए दोस्‍त को दिया मोबाइल नंबर, वो उसी से लगा बैठी दिल और फिर...

Google Oneindia News

गाजियाबाद। गाजियाबाद में डेंजरस इश्‍क का एक मामला सामने आया है। कहानी तो वैसे पूरी फिल्‍म है लेकिन इसका अंत भयावह। दरअसल हुआ यह कि आमिर ने अपने दोस्‍त समीर को अपनी गर्लफ्रेंड का लव टेस्‍ट (लॉयल्टी टेस्‍ट) लेने के लिए कहा। लेकिन इस दौरान समीर ही उससे प्‍यार कर बैठा। पुलिस का दावा है कि समीर ने ही आमिर को रास्‍ते से हटाने के लिए दोस्‍त के साथ मिलकर उसकी हत्‍या की। गाजियाबाद के मसूरी इलाके में 7 जनवरी को हुए आमिर हत्‍याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस संबंध में समीर और उसके दोस्‍त सलमान की गिरफ्तारी हो गई है। पुलिस ने हत्‍या में प्रयोग किए गए तमंचे को भी बरामद कर लिया है। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

लव ट्राएंगल बना हत्‍या का कारण

लव ट्राएंगल बना हत्‍या का कारण

पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक आमिर और समीर एक ही युवती से प्रेम करते थे और उससे शादी करना चाहते थे। इसके चलते समीर ने आमिर को 7 जनवरी की रात डासना रोड पर बुलाया और उसके सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

जेल से छूटकर आया था आमिर

जेल से छूटकर आया था आमिर

जानकारी के मुताबिक आमिर 7 जनवरी को ही जेल से छूटा था। जेल से छूटते ही वो सीधा प्रेमिका से मिलने दिल्‍ली गया। हालांकि युवती वहां समीर और उसके दोस्‍त सलमान के साथ थी। आमिर की आने की खबर सुनकर समीर और सलमान वहां से चले गए। आमिर जब मिला तो उसने युवती को मोबाइल चेक किया और पाया कि वो उसके पीछे समीर से मिलती-जुलती थी।

आमिर और समीर की हो गई बहस

आमिर और समीर की हो गई बहस

गुस्‍से में बौखलाया आमिर समीर को फोन कर गाली देने लगा। इसके बाद समीर ने उसे मिलकर बात करने के लिए डासना रोड बुलाया और फिर वहां गोली मारकर उसकी हत्‍या कर दी। समीर ने पुलिस को बताया कि उसने 3,000 हजार रुपये में तमंचा खरीदा था। उसने बताया कि वह युवती से शादी करना चाहता था। इसके लिए आमिर को रास्ते से हटाना जरूरी था।

आमिर ने लव टेस्‍ट के लिए दिया था समीर को गर्लफ्रेंड का नंबर

आमिर ने लव टेस्‍ट के लिए दिया था समीर को गर्लफ्रेंड का नंबर

जानकारी के अनुसार, आमिर अपने की एक रिश्तेदार की बेटी से 2 साल से रिलेशन था। दोनों के परिवार शादी को तैयार नहीं थे। बताया जा रहा है कि किसी दोस्त ने शक पैदा किया तो आमिर ने अपनी प्रेमिका का लव टेस्ट करने के लिए अपने दोस्त समीर को प्रेमिका का मोबाइल नंबर दिया। इसके बाद समीर युवती से बात करने लगा। इसी दौरान आमिर 25 दिसंबर को आर्म्स ऐक्ट के मामले में जेल चला गया। इसके बाद भी समीर युवती से लगातार बात करता रहा और फिर दोनों एक दूसरे से प्‍यार करने लगे थे।

Comments
English summary
The love triangle ended with one of them killing the other.It all began when Aamir asked good friend Sameer to get close to his girlfriend to do a loyalty test on her.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X