आजमगढ़ जिले में मिलावटी शराब पीने से 4 लोगों की मौत, 40 से अधिक अस्पताल में हैं भर्ती
आजमगढ़, फरवरी 21। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में चौथे चरण के तहत मतदान होना है और वोटिंग से पहले इस जिले के अंदर एक बड़ी घटना घट गई है। दरअसल, सोमवार को जिले में मिलावटी शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 2-3 की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद से आजमगढ़ में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मिलावटी शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित परिवार के लोगों ने किया प्रदर्शन
वहीं दूसरी तरफ मिलावटी शराब से लोगों की मौत की खबर के बाद से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। आजमगढ़ के माहुल कस्बे में गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की। वहीं पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने कहा है कि शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कहां की है ये घटना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल पंचायत में हुई है, जहां एक देसी शराब की दुकान में रविवार शाम को मिलावटी शराब पीने से लोग बीमार पड़ने लगे। बड़ी संख्या में लोग तबियत खराब की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचने लगे। देखते ही देखते 4 लोगों की मौत हो गई। अभी भी 40 से अधिक लोग बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।
आपको बता दें कि इसी तरह की घटना बीते साल अलीगढ़ में भी हुई थी, जहां जहरीली शराब पीने की वजह से 1 महीने के अंदर 100 से अधिक लगों की जान चली गई थी।