उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कासगंज हिंसा के लिए कलराज मिश्रा ने पाक परस्त लोगों को जिम्मेदार ठहराया

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कासगंज में जिस तरह से सांप्रदायिक हिंसा भड़की और एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई उसके बाद एक के बाद एक तमाम नेताओं के बयान आ रहे हैं। अब पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने सांप्रदायिक घटनाओं पर बयान दिया है, उन्होंने कहा कि हमने इस बात पर जोर दिया है कि उन ताकतों को चिन्हित करना चाहिए जो सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। जो पाक परस्त तत्वों के साथ मिलकर अनेक प्रकार की अव्यवस्था पैदा करना चाहते हैं, उनको चिन्हित किया जाए।

kalraj mishra

भाजपा सांसद कलराज मिश्र ने कहा कि यूपी के कासगंज में गणतंत्र दिवस पर हुई सांप्रदायिक हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए पाकिस्तान परस्त और राष्ट्रविरोधी तत्व जिम्मेदार हैं। कासगंज हिंसा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हिमायती लोगों ने तिरंगा यात्रा के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए, इसके बाद जब लोगों ने आपत्ति जताई तो वहां हिंसा भड़क गई। साथ ही उन्होंने दावा किया कि योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में कानून व्यवस्था पिछली सरकार की तुलना में बेहतर है, उन्होने उम्मीद जताई है कि यह आने वाले समय में और अच्छी होगी।

पूर्व मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान परस्त लोगों का साथ दे रहे लोग प्रदेश सरकार के सामने कानून-व्यवस्था की समस्या खड़ी होने के लिए ज्यादा जिम्मेदार है. ऐसे लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए.
कलराज मिश्रा का बयान ऐसे समय में आया है जब कासगंज में माहौल कुछ बेहतर हुआ है। आपको बता दें कि 26 जनवरी को कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई थी, जिसमे चंदन गुप्ता नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया था और भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। यही नहीं यहां किसी भी तरह की अफवाह नहीं फैले उसके लिए इंटरनेट की सेवा को रोक दिया गया था। इस घटना के बाद अगले तीन-चार दिन तक तनाव बरकरार रहा था और उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग लगा दी थी।

English summary
Former union minister Kalraj Mishra says Kasganj violence is because of Pakistan supporting elements. He says law and order is better in Yogi government.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X