उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रतापगढ़ में शारदा सहायक नहर टूटने से गांवों में घुसा पानी

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में शारदा सहायक नहर टूट गई है। नहर का पानी तेजी से गांवों में घुस रहा है। ग्रामीणों ने टूटी नहर बांधने का प्रयास किया लेकिन तेज बहाव के कारण नहर नहीं बांधी जा सकी। अब तक सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो चुकी है। मौके पर नहर विभाग व प्रशासनिक अफसर पहुंच चुके हैं। जेसीबी मशीन से नहर बांधने का प्रयास किया जा रहा है।

इन गांवों में घुसा पानी

इन गांवों में घुसा पानी

शारदा सहायक खंड 36 नहर पहलमापुर गांव के सामने टूटी है। नहर का पानी पहलमापुर, जैतापुर, मजीठी, कुकुवार, कंजा सराय गुलामी, कोहरांव आदि गांवों घुस चुका है। कयी ग्रामीण के घर तक पानी पहुंच चुका है और लगातार जल भराव जारी है। जिससे यहां का जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। गांव के लोगों ने कटान स्थल पर बांस-बल्ली लगाकर मिट्टी से भरी बोरियां रखकर नहर बांधने का प्रयास किया लेकिन नहर नहीं बंध सकी।

<strong>Read Also: लड़के ने फेसबुक पर भेजी पड़ोस की लड़की को फ्रेंड रिक्वेस्ट, बाप ने मार दी गोली!</strong>Read Also: लड़के ने फेसबुक पर भेजी पड़ोस की लड़की को फ्रेंड रिक्वेस्ट, बाप ने मार दी गोली!

मौके पर अधिकारी डटे

मौके पर अधिकारी डटे

नहर के पानी से इलाके के तालाब लबालब भर चुके हैं। धान की फसल डूब चुकी हैं। कईयी मत्स्य पालन करने वाले किसान बर्बाद हो गये हैं। हलांकि अब गांव में हड़कंप के बीच नहर विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर डटे हुये हैं। जेसीबी मशीन से मिट्टी डालकर नहर बांधने का प्रयास जारी है।

कुछ दिन पहले भी टूटी थी शारदा

कुछ दिन पहले भी टूटी थी शारदा

ग्रामीणों का कहना हैं कि यहां पटरी कमजोर थी। विभागीय अधिकारियों को सूचना भी दी गई लेकिन विभाग लापरवाह बना रहा और किसानों की बर्बादी का तमाशा देख रहा है। याद दिला दें कि अभी एक पखवारे पहले भी शारदा सहायक नहर टूटी थी लेकिन उस घटना से भी विभाग ने सबक नहीं लिया जिसके परिणामस्वरूप फिर से दूसरी जगह नहर टूट गई।

<strong>Read Also: यमुना एक्सप्रेस वे पर जॉगिंग कर रहे 3 युवकों की दर्दनाक मौत </strong>Read Also: यमुना एक्सप्रेस वे पर जॉगिंग कर रहे 3 युवकों की दर्दनाक मौत

Comments
English summary
Flood water after Sharda canal broke in Pratapgarh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X