उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

साइकिल सवार को बचाने में लोगों को रौंदते हुए कार पेड़ से टकराई, 5 की मौत

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

बहराइच। उत्तर प्रदेश में लखनऊ-बहराइच हाईवे पर रिठौरा सपसा मोड़ के पास गुरुवार को साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना मे साइकिल सवार व कार चालक समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।

हादसे के बाद मचा कोहराम

हादसे के बाद मचा कोहराम

गंभीर रूप से घायल तीन लोगो को सीएचसी मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने दो घायलों को सीएचसी से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। इस घटना से पीड़ितों के घर कोहराम मच गया है। जरवलरोड थाना अंतर्गत जरवल कस्बा के मोहल्ला अहमद शाहनगर निवासी 28 वर्षीय जीशान पुत्र मंजूर गुरुवार को पड़ोसी की कार लेकर आवश्यक कार्य से लखनऊ जा रहा था।

अचानक सामने आया साइकिल सवार

अचानक सामने आया साइकिल सवार

कार में इसी मोहल्ले का 20 वर्षीय इम्तियाज पुत्र इस्तियाक, जरवल ब्लाक परिसर निवासी वार्ड ब्वॉय 24 वर्षीय संदीप श्रीवास्तव पुत्र संजय श्रीवास्तव व 22 वर्षीय मोहम्मद सलीम अंसारी पुत्र साबिर भी बैठे थे। कार जैसे ही जरवलरोड थाने के बहराइच-लखनऊ हाइवे पर रिठौढा सपसा मोड़ के पास पहुंची कि सामने अचानक एक साइकिल सवार आ गया जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठे चार लोगों को रौंदते हुए एक पेड़ से टकरा गई।

दर्दनाक हादसे में 5 की गई जान

दर्दनाक हादसे में 5 की गई जान

इस दुर्घटना में कार चालक जीशान, सलीम अंसारी और सड़क किनारे बैठे रिठौड़ा निवासी 35 वर्षीय राजेश पुत्र जगमोहन, 24 वर्षीय मुनीश पुत्र राजेन्द्र व साइकिल सवार जरवलरोड थाने के नियामत पुर निवासी 30 वर्षीय साहब दयाल पुत्र सियाराम की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कार में सवार इम्तियाज, वार्ड व्याय पुत्र संदीप श्रीवास्तव सड़क किनारे बैठे रिठौड़ा के 20 वर्षीय मनोज पुत्र राज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर अफरातफरी मच गई।

शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

पुलिस ने घायलों को सीएचसी मुस्तफाबाद पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि हालत गंभीर होने पर मनोज व संदीप को ट्रॉमा सेंट्रर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। जरवल रोड पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी मधुप नाथ मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिये भर्ती कराया गया। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

<strong>Read Also: कानपुर बना क्राइमपुर: पार्क में युवक पर पेट्रोल छिड़ककर जलाया, देखिए VIDEO</strong>Read Also: कानपुर बना क्राइमपुर: पार्क में युवक पर पेट्रोल छिड़ककर जलाया, देखिए VIDEO

Comments
English summary
Five killed when car hit people in Hardoi, Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X