उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वकील पति रचा रहा था दूसरी शादी, मंडप में पहुंच पहली बीवी ने पहुंचाया हवालात

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

मेरठ। यूपी के मेरठ में पत्नी से चोरी-छिपे दूसरी शादी कर रहे एक शख्स को हवालात की हवा खानी पड़ी। पत्नी ने पहले एक सामाजिक संस्था और पुलिस की मदद से उसकी शादी रुकवाई। इसके बाद आरोपित पति को पुलिस से पकड़वाया भी। पहली पत्नी के परिजनों और सामाजिक संस्था के लोगों ने नौचंदी थाने से लेकर आरोपित वकील के घर तक खूब बवाल काटा। उधर, जैसे ही दूसरी युवती के परिजनों को पहली शादी के बारे में पता चला तो वह भी आरोपित वकील के खिलाफ एफआईआर की तैयारी में जुट गए।

First wife reached in Mandap of marriage of husband in Meerut

कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के नटेशपुरा निवासी माजिद महमूद सिद्दीकी पेशे से सेल टैक्स के वकील हैं। वर्ष 2013 में उसकी शादी कोतवाली क्षेत्र के साउथ इस्लामनगर निवासी राहिला के साथ हुई थी। राहिला को चार साल का एक बेटा भी है। शादी के कुछ दिन दोनों के बीच मनमुटाव हुआ तो राहिला ने वकील के खिलाफ दहेज एक्ट की धाराओं में केस दर्ज करा दिया था, जो अदालत में विचाराधीन है। राहिला ने बताया कि उसे शुक्रवार को पता चला कि पूर्वा अहिरान निवासी दूसरी युवती से माजिद शादी कर रहा है जिसके बाद वह समाधान जनकल्याण समिति की अध्यक्ष यशोदा यादव के पास पहुंची। यशोदा यादव ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने पूर्वा अहिरान मोहल्ले में जहां पर शादी हो रही थी, उसे रुकवाया और जिस युवती से वकील शादी कर रहा था, उसे उसकी असलियत बताई। इसके बाद इस युवती के परिजनों ने भी शादी से इनकार कर दिया। पुलिस ने माजिद को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नौचंदी इंस्पेक्टर धीरज शुक्ला ने बताया कि माजिद वकील को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही। चोरी-छिपे दूसरी शादी कर रहे सेल टैक्स के एक वकील को हवालात की हवा खानी पड़ी।

<strong>ये भी पढ़ें: मुंहदिखाई की रस्म में बहू की आवाज सुन चौंक गए लोग, नई नवेली दुल्हन निकली किन्नर</strong>ये भी पढ़ें: मुंहदिखाई की रस्म में बहू की आवाज सुन चौंक गए लोग, नई नवेली दुल्हन निकली किन्नर

English summary
First wife reached in Mandap of marriage of husband in Meerut.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X