उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पिकनिक पर निकले स्कूली छात्रों के बस में लगी आग, राहगीरों की सतर्कता से बचाई गई जान

धुएं का गुबार देख सड़क किनारे खड़े लोग आवाज देने लगे, लेकिन रफ्तार में रही बस के ड्राइवर को इसकी भनक तक नहीं लगी। राहगीरों में किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम में तत्काल इसकी सूचना दी। इसी दौरान दो बाइक सवार युवकों ने बस का पीछा किया और बस को ओवरटेक कर बस रुकवाई।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

इलाहाबाद। जरा सोचिए आपके बच्चे स्कूल पिकनिक ट्रिप पर जा रहे हैं। रास्ते में अचानक बस में आग लग जाती है, लेकिन ना तो बच्चों को कुछ पता चलता है और ना बस और टीचर्स को। ऐसे में उनकी जान कैसे बचती है? ये आपको एक फिल्मी सीन लग रहा होगा, लेकिन यूपी के इलाहाबाद में एक ऐसा ही हादसा हुआ और बर्निंग बस बनने के दौरान ही दर्जनों बच्चों की जान राहगीरों की सतर्कता से बचा ली गई। हुआ कुछ यूं की इलाहाबाद के सेंट जोसफ कॉलेज से पिकनिक ट्रिप पर 3 बसे निकलीं। सभी स्टूडेंट्स और टीचर बैठे हुए थे। बस इलाहाबाद के पूर्वी हिस्से में झूंसी के नंदन कानन के लिए चल पड़ी, लेकिन झूंसी के पास सबसे पीछे चल रही बस से अचानक आग की लपटें उठने लगी।

Fire in the School Bus, Students were saved during Picnic trip

धुएं का गुबार देख सड़क किनारे खड़े लोग आवाज देने लगे, लेकिन रफ्तार में रही बस के ड्राइवर को इसकी भनक तक नहीं लगी। राहगीरों में किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम में तत्काल इसकी सूचना दी। इसी दौरान दो बाइक सवार युवकों ने बस का पीछा किया और बस को ओवरटेक कर बस रुकवाई। बस रुकते ही हवा से पीछे जा रहा धुआं भयंकर रूप लेकर बस में भरने लगा। अचानक ही बच्चों की चीख पुकार मच गई, आनन-फानन में सभी को बस से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेते हुए चालक को झूंसी थाने ले गई।

ताक पर थी सुरक्षा

पुलिस ने जब बस में आग बुझाने के लिए सिलेंडर ढूंढा तो पता चला बस में सिलेंडर भी नहीं है। इतनी बड़ी लापरवाही पर बच्चों को टीचर समेत ड्राइवर के साथ थाने ले जाया गया। सूचना पर कुछ बच्चों के अभिभावक थाने पहुंचे और बच्चों को अपने साथ घर ले गए। स्कूल प्रबंधन से घंटों बाद भी कोई नहीं पहुंचा था। लापरवाही पर दो बसों को सीज कर दिया गया और बच्चों को दूसरी गाड़ी से घर भेजा गया। मामले की रिपोर्ट डीएम और जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजी जाएगी।

<strong>Read more: घरेलू झगड़े के दौरान बीवी ने पति को ऐसे मारा कि हुई दर्दनाक मौत</strong>Read more: घरेलू झगड़े के दौरान बीवी ने पति को ऐसे मारा कि हुई दर्दनाक मौत

Comments
English summary
Fire in the School Bus, Students were saved during Picnic trip
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X