उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: सास को हुआ कैंसर तो फेमस योगा ट्रेनर बनीं बहू, अनुराग कश्यप भी मुरीद

फिल्म निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप ने वाराणसी में पुष्पांजलि के मार्गदर्शन में योग किया। सास को कैंसर हुआ था तो पुष्पांजलि को योगा ट्रेनर बनने की प्रेरणा मिली थी।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

वाराणसी। मशहूर निर्माता और फैंटम प्रोडक्शन के मालिक अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी फिल्म मुक्केबाज की शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी आये हुए हैं। ये फिल्म बनारस के गलियों और घाटों के साथ साथ कई प्राचीन धरोहरों में शूट भी की जा रही हैं। इस इस फिल्म में अभिनेत्री जोया के साथ -साथ अभिनेता जिमी शेरगिल और रवि किशन भी हैं।

<strong>Read Also: प्यार में पागल एसिड अटैक पीड़िता बनी दुल्हन,विवेक ओबरॉय बने बाराती</strong>Read Also: प्यार में पागल एसिड अटैक पीड़िता बनी दुल्हन,विवेक ओबरॉय बने बाराती

वाराणसी में पहुंचे हैं अनुराग कश्यप

वाराणसी में पहुंचे हैं अनुराग कश्यप

ये बात अलग है कि अभी रविकिशन भाजपा के कार्यक्रमों के कारण डेट नहीं दे पा रहे हैं पर अनुराग बाकी यूनिट के साथ अपनी आने वाली फिल्म के सीन के लिए काम शुरू कर दिए हैं पर इन सबके बीच जो सबसे चौंकाने वाली बात है, वो ये है कि अनुराग इन दिनों काशी में शूटिंग के पहले रोजाना योगा की ट्रेनिंग ले रहे हैं जिसका वीडियो और फोटो फेसबुक के माध्यम से वायरल हुआ हैं। इस वीडियो में अनुराग ने खुद बताया हैं कि योगा करते हुए उन्हें बहुत अच्छा लगा और बड़ी कठनाई से उन्होंने इस काम को किया।

अनुराग ने सुनाए योगा के अनुभव

अनुराग ने सुनाए योगा के अनुभव

बनारस के अपने फिटनेस ट्रेनर पुष्पांजलि शर्मा के गाइड लाइन में अनुराग 10 जून तक योग के अलग-अलग आसन को सीखने वाले हैं। जिसका प्रमाण साफ दिख रहा हैं जो वीडियो हम आप को दिखा ने जा रहे हैं हैं उसमें दिख रहा है कि अनुराग पहले ही दिन कड़ी मेहनत कर योगा के शीर्षासन कर रहे हैं।

देखिए अनुराग का यह वीडियो

अनुराग ने बताया, '10 बजे योगा सेशन शुरू किया जो एक घंटे चला। खुद को फिट और एनर्जेटिक महसूस कर रहा हूं। सेट पर लोग बोलते हैं, आप फिट हो गए हैं। वाइन, सिगरेट की तलब खत्म हो गई है। धूप बहुत है योगा से ताकत आ जाए और शरीर में एसी आ जाए।'

क्या कहती हैं पुष्पांजलि?

क्या कहती हैं पुष्पांजलि?

पुष्पांजलि की शादी जौनपुर के रहने वाले अजय शर्मा के साथ 10 मार्च सन 1999 में हुई थी, जो वाराणसी में ही रहते थे। शादी के बाद उन्होंने अपने ससुराल में रहते हुए बीए और एमए की पढ़ाई पूरी की। पुष्पांजलि बताती हैं कि उनकी सास की तबियत एक दिन अचानक खराब हो गयी और उन्हें बीएचयू ले जाया गया जहां पता चला कि उन्हें कैंसर है। 4 महीने तक वो अपनी सास को लेकर कैंसर डिपार्टमेंट में रही और वह बाकी मरीजों की हालत को देख उनका मन पसीज गया। वहीं प्रण लिया कि स्वस्थ के लिए कुछ करना हैं और फिर योग का रास्ता अपना लिया।
पुष्पांजलि शर्मा फिटनेस ट्रेनर हैं। आज इन्हें लोग योग शिरोमणि के नाम से भी जानते हैं। पुष्पांजलि ने बताया की ये पहला ऐसा मौका नहीं की कोई सेलिब्रिटी यहां आया हो इसके पहले डिनो मारिया भी मेरे पास आकर योगा के माध्यम से शान्ति पाने के गुण सीख चुके हैं।

<strong>Read Also: रोज 300 लोगों को फ्री खाना खिलाते हैं मकबूल चायवाले, वजह जान रह जाएंगे हैरान</strong>Read Also: रोज 300 लोगों को फ्री खाना खिलाते हैं मकबूल चायवाले, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Comments
English summary
Film Director Anurag Kashyap with yoga trainer Pushpanjali in Varanasi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X