यूपी में अपराध: बाप-बेटी के मर्डर से दहला मुरादाबाद, आगरा में दिनदहाड़े रोड पर महिला की हत्या
मुरादाबाद/आगरा। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के नागफनी थाना क्षेत्र में बाप और बेटी की लाश एक मकान में मिली है। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और दोनों लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। आगरा जनपद के न्यू आगरा क्षेत्र में दिनदहाड़े एक्टिवा सवार बदमाशों ने पैदल जा रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। महिला के पास आधार कार्ड मिला है जिससे उसकी शिनाख्त हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए हत्यारों का पता लगाने में जुट गई है।

मुरादाबाद के नागफनी क्षेत्र के झब्बू के नाले के पास एक मकान में बाप और बेटी का मर्डर हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मुआयना करने पहुंचे। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने घटनास्थल का जायजा लेकर मौके पर पुलिस को तैनात कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, मृतक नजरू प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था और बेटी के साथ घर में रहता था। पुलिस का कहना है कि पता चला है कि नजरू का किसी के साथ प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की आगे जांच में जुट गई है।

आगरा में महिला की हत्या
उत्तर प्रदेश के ही आगरा जनपद में अबुल उल्लाह दरगाह के पास पैदल जा रही महिला को एक्टिवा सवारों ने गोली मार दी और भाग गए। महिला लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गई। शनिवार दोपहर तीन बजे यह वारदात हुई। महिला पैदल हाईवे की तरफ जा रही थी। एक्टिवा सवार बदमाशों ने महिला के सिर में गोली मार दी। सूचना मिलने पर एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद फोर्स के साथ मौके पर गए। तलाशी में महिला के पास आधार कार्ड मिला जिससे उसकी शिनाख्त नाई की मंडी निवासी रानी के तौर पर हुई। पुलिस ने परिजनों को घटना के बारे में सूचित किया। एसपी सिटी ने बताया कि महिला के पर्स में अधिकारियों के नाम से लिखे प्रार्थना पत्र मिले हैं। सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। परिजनों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाएगा।
लव जिहाद पर बोले सीएम योगी- सुधर जाओ वरना 'राम नाम सत्य' की यात्रा हो जाएगी शुरू