उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सीएम योगी पर भड़के किसान, सड़क के गहरे गड्ढों में बो दिए धान

Google Oneindia News

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में सड़क पर गहरे गड्ढे और उनमें भरे बरसाती पानी को लेकर आज किसान यूनियन ने अनोखा प्रदर्शन किया। किसान यूनियन के नेताओ ने योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बीच रोड पर गहरे गड्ढों मे भरे बरसाती पानी में ही धान बो दिए। किसान यूनियन के नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिर्फ खोखले वादे किए हैं। अगर उन्हें सड़क पर गड्ढे देखना है तो वह बंडा आ सकते है उनकी गलतफहमी दूर हो जाएगी। बता दें बंडा क्षेत्र मे रोड की स्थिति बेहद खराब है।

जर्जर सड़क पर गाड़ियां चलाना मुश्किल

जर्जर सड़क पर गाड़ियां चलाना मुश्किल

दरअसल सड़क पर गहरे गड्ढे और उसमें भरा बरसाती पानी बंडा क्षेत्र वासियों के लिए अब परेशानी का सबब बनता जा रहा है। ये रोड बंडा से बरेली के लिए जाती है। लेकिन सिर्फ रोड जाती है लोग नहीं। क्योंकि इस सड़क की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है और इतने गहरे गड्ढे हो चुके हैं कि अगर गलती से किसी गाड़ी का पहिया चला जाए तो उसकी गाड़ी फंस जाती है या फिर गंभीर चोटें आ जाती है।

सबसे ज्यादा खेतिहर किसान बंडा में

सबसे ज्यादा खेतिहर किसान बंडा में

इस क्षेत्र मे सबसे ज्यादा खेती करने वाला किसान रहता है। ऐसे मे आज किसान यूनियन के नेता मंजीत सिंह के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की जनता ने रोड पर गहरे गड्ढों मे भरे पानी मे ही धान बो दिए। उसके बाद जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना है कि जो धान हम खेत में बोते हैं वही धान आज योगी आदित्यनाथ ने इन सड़कों पर बोने पर मजबूर कर दिया है।

बच्चों का स्कूल जाना तक दूभर

बच्चों का स्कूल जाना तक दूभर

किसान यूनियन के नेता मंजीत सिंह ने कहा कहा कि बंडा से बरेली जाने वाला स्टेट हाईवे आज जर्जर हालत में पहुच चुका है यहां से पैदल निकलना दूभर है। इस रोड पर गहरे गड्ढे हो चुके है जिससे कई बड़े वाहन तक फंस जाते है। ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चे निकल नही पाते है आए दिन गहरे गड्ढों मे भरे पानी मे गिर जाने के कारण घायल हो जाते है। रोड खराब होने के कारण स्वास्थ सेवाएं नही मिल पा रही है क्योंकि 108 नंबर एंबुलेंस आने इनकार कर देती है उसके ड्राईवर कहते हे कि रोड बहुत खराब है।

मुख्यमंत्री के वादे खोखले

मुख्यमंत्री के वादे खोखले

किसानों का कहना है कि योगी आदित्यनाथ ने सिर्फ खोखले वादे किए है। हो सकता है कि योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र की सड़कें बन गई हो लेकिन हमारा क्षेत्र गड्ढों मे जा रहा है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने वादा किया था गौशाला बनाकर गायों को रखा जाएगा। लेकिन तब से सिर्फ गौशाला का इंतजार कर रहे हैं और हमारी फसले गाय बर्बाद कर रही हैं इसलिए हमे अब योगी सरकार से कोई उम्मीद नहीं है।

Also read: VIDEO: टिकट ना लेने पर पब्लिक ने पुलिस वाले को धुनाAlso read: VIDEO: टिकट ना लेने पर पब्लिक ने पुलिस वाले को धुना

Comments
English summary
Farmers made unique performance by sowing paddy seed on the road
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X