उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद : AC-Volvo, शताब्दी और जनरथ में सस्ता हुआ किराया, देखें नई रेट लिस्ट

Google Oneindia News

इलाहाबाद। परिवहन निगम की AC बसों में अब सफर आसान होगा। यात्रियों की जेब पर पड़ रहे भारी बोझ को सरकार ने कुछ कम किया है और अब कम पैसे में ही यात्री अपना सफर कर सकेंगे। यह व्यवस्था राजधानी लखनऊ से लेकर लगभग हर शहरों के बीच लागू होगी और अब आपको एसी बसों में पहले की अपेक्षा काफी कम किराया देना होगा। क्षेत्रीय प्रबंधक हरिश्चन्द्र यादव ने बताया कि रोडवेज प्रबंध निदेशक की ओर से वोल्वो, शताब्दी व जनरथ एसी बसों का किराया कम करने वाला आदेश इलाहाबाद पहुंच चुका है और कल रात से ही नई दरें लागू कर दी गई हैं । अधिकांश जनरथ बसों की तो किराया सूची भी जारी कर दी गई है, जबकि इक्का-दुक्का बसों की बची हुई सूची भी आज जारी हो जाएगी।

fare gets down of vovlo shatabdi and janrath buses see the new fare list

कहां लगेगा कितना किराया

1 - इलाहाबाद से लखनऊ
अगर आप इलाहाबाद से राजधानी लखनऊ का सफर जनरथ से कर रहे हैं तो आपको 296 रूपये की जगह अब सिर्फ 287 ही चुकाने होंगे। वही अगर आप शताब्दी बस से लखनऊ जा रहे हैं तब आपको ₹334 ही देने हैं । इससे पहले इसका किराया 361 रूपय था।

2 - इलाहाबाद से कानपुर
इलाहाबाद से कानपुर जनरथ बस का टिकट ₹250 में मिल जाएगा, यहां का किराया पहले ₹300 निर्धारित था ।

3- इलाहाबाद से आगरा
इलाहाबाद से ताज नगरी आगरा के लिए जनरथ बस सेवा अब ₹712 में उपलब्ध होगी। पहले यह 736 रुपए में मिलती थी।

4- इलाहाबाद से वाराणसी
इलाहाबाद से वाराणसी जाने वाली जनरथ का किराया अब ₹170 कर दिया गया है, यह किराया पहले ₹184 था। वही अगर आप शताब्दी से सफर कर रहे हैं तो ₹234 की जगह अब सिर्फ आपको ₹197 ही देने पड़ेंगे ।

5- इलाहाबाद से गोरखपुर
इलाहाबाद से सीएम योगी के गृह नगर गोरखपुर के लिए अगर आप जनरथ एसी बस से सफर करते हैं तब आपको 376 रुपए किराया देना होगा, पहले यह किराया 394 निर्धारित था ।

6 - इलाहाबाद से रेनुकूट
इलाहाबाद से रेनुकूट जनरथ बस से जाते हैं तो अब आपको सिर्फ ₹325 देने होंगे, जबकि पहले किराया ₹347 था।

7 - इलाहाबाद से झांसी
इलाहाबाद से झांसी अगर आप जनरथ से जाते हैं तब आपको ₹626 किराया चुकाना होगा, जबकि इससे पहले 667 किराया वसूला जाता था।

8 - इलाहाबाद से बांदा
इलाहाबाद से बांदा अगर आप जनरथ से जाते हैं तो आपको सिर्फ 261 रुपए देने होंगे, इससे पहले यह किराया 274 रूपय था ।

9 इलाहाबाद से फैजाबाद
इलाहाबाद से फैजाबाद जाने वाली जनरथ बस सेवा के लिये पहले आपको 436 रुपए देने पडते थे, लेकिन अब आपको 406 रुपये में ही यह सुविधा मिल जायेगी।

<strong>ये भी पढ़ें- जब पोती की उम्र की लड़की से पांचवा निकाह करने पहुंचा बूढ़ा दूल्हा, हुआ ये हाल</strong>ये भी पढ़ें- जब पोती की उम्र की लड़की से पांचवा निकाह करने पहुंचा बूढ़ा दूल्हा, हुआ ये हाल

Comments
English summary
fare gets down of vovlo shatabdi and janrath buses see the new fare list
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X