उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फर्जी सब इंस्‍पेक्‍टर बन महिला पहुंची गणतंत्र दिवस परेड में, हुई गिरफ्तार तो बताई चौकाने वाली वजह

Google Oneindia News

कानपुर। यूपी के औरैया जनपद सदर की पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस पर एक महिला पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर की वर्दी पहनकर आई। पुलिस को महिला पर उस वक्‍त शक हुआ जब देखा गया की उसकी वर्दी पर लगा बैच (बिल्‍ला) उल्‍टा है। पुलिस ने फौरन महिला को रोका और पूछताछ की। पुलिस को देख महिला घबरा गई और उसने सबकुछ सही-सही बता दिया। महिला ने बताया कि उसका नाम संतोषी राजपूत है। वह इटावा के विक्रमपुर की रहने वाली है । उसने यह वर्दी इटावा के पुलिस लाइन से खरीदी है वहीं इटावा से ही अपना आई कार्ड बनवाया है जिस पर उप्र पुलिस लिखा है। ऐसा उसने क्यो किया तो वह यह सब नही बता पाई। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

सब इंस्‍पेक्‍टर की परीक्षा दे चुकी है संतोषी

सब इंस्‍पेक्‍टर की परीक्षा दे चुकी है संतोषी

पूछताछ में संतोषी ने बताया कि मैंने सब इंस्पेक्टर की परीक्षा दी थी। फिजिकल और मेडिकल भी हो चुका है, लेकिन अभी किसी प्रकार की नियुक्ति का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। इसल‍िए ये कदम उठाया।'' जब पूछा गया क‍ि वर्दी कहां से खरीदी तो बोली- पुल‍िस लाइन से ली है, लेक‍िन क‍िससे खरीदी है या मांगी है इसकी अभी जानकारी नहीं म‍िली है।

महिला के पति ने बताया मानसिक बीमार

महिला के पति ने बताया मानसिक बीमार

फर्जी महिला दारोगा के पति ने बताया, ''मेरी पत्नी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। आज बिना बताए वह इटावा से औरैया चली गई। जब उससे फोन पर बात की तो पता चला वह पुलिस लाइन में परेड में आई हुई है।''''पुल‍िस अध‍िकार‍ियों को जब उस पर शक हुआ तो उसे अरेस्ट कर ल‍िया। पत्नी की मानस‍िक संतुलन ब‍िगड़ने की वजह से मैं भी परेशान हूं।''

क्‍या कहना है पुलिस का

क्‍या कहना है पुलिस का

पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि आरोपी मह‍िला के पास से आईडी कार्ड भी बरामद हुआ है, ज‍िस पर उसका नाम और पद सब इंस्पेक्टर ल‍िखा हुआ है। मह‍िला से पूछताछ की जा रही है क‍ि उसे वर्दी और आईकार्ड से कहां से म‍िला है।

<strong>Read Also- </strong>पेंशन और राशन कार्ड बनवाने के नाम पर 13 लोगों ने ली विधवा से 'रिश्‍वत', हो गया AIDSRead Also- पेंशन और राशन कार्ड बनवाने के नाम पर 13 लोगों ने ली विधवा से 'रिश्‍वत', हो गया AIDS

Comments
English summary
Police have arrested a woman posing as a sub-inspector of police during Republic Day parade from Reserve Police Lines in Auraiya district on Friday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X