उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लेडी पुलिसकर्मियों से अश्लील बात करने वाला ‘DIG' पकड़ा गया

दिल्ली पुलिस का सिक्योरिटी गार्ड फर्जी डीआईजी बनकर महिला पुलिसकर्मियों को फोन कर धमकी देता था और उनसे अश्लील बातें करता था।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

बुलंदशहर। लेडी पुलिसकर्मियों को धमकाने और अश्लील बातें करने वाले फर्जी डीआईजी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपी अपने आपको डीआईजी अलोक सिंह बताकर महिला पुलिसकर्मियों को फोन करता था और उन्हें धमकाता था। महिला एसओ की शिकायत के बाद सर्विलांस की टीम ने फर्जी डीआईजी को अरेस्ट किया है।

<strong>Read Also: गुप्तांग में प्रेतात्मा का साया बता बाबा करता था यौन शोषण</strong>Read Also: गुप्तांग में प्रेतात्मा का साया बता बाबा करता था यौन शोषण

लेडी पुलिसकर्मियों से अश्लील बात करने वाला ‘DIG' पकड़ा गया

'हेल्लो, मैं डीआईजी आलोक सिंह बोल रहा हूं।' यह शब्द डीआईजी आलोक सिंह के नहीं, बल्कि दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड सुनील पाण्डेय के है। पुलिस अधिकारी और महिला पुलिस कर्मियों को डीआईजी बताकर ये शख्श उन्हें धमकाता था। अश्लील बातें करता था और दूसरी महिला पुलिसकर्मी के बारे में जानकारी भी लेता था। कथित डीआईजी आलोक कुमार सिंह उर्फ सुनील पाण्डेय शराब पीने का आदी है। पुलिस की मानें तो आरोपी शराब के नशे में महिला पुलिसकर्मियों से बात करता था।

23 फरवरी को महिला थानाध्यक्ष के सीयूजी नंबर पर फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आप को महिला हेल्प लाइन-1090 से डीआईजी आलोक सिंह बताया। डीआईजी ने एक मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करने और उनकी समस्या को दूर करने के लिए कहा। महिला पुलिसकर्मी ने मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया और परेशानी पूछी तो मोबाइल धारक ने अपना नाम राहुल तिवारी, सिद्धार्थनगर बताया। साथ ही बताया कि मैने किसी डीआईजी को फोन नहीं किया है। मैं साधारण नागरिक हूँ और न ही मेरी कोई समस्या है।

अश्लील शब्दों का किया प्रयोग
महिला पुलिसकर्मी ने डीआईजी के फोन नम्बर पर संपर्क किया तो कथित डीआईजी ने उनके साथ अश्लील भाषा का प्रयोग किया। साथ ही कहा कि कांस्टेबिल प्रियंका, पूनम व नीलम से बात करवाने को कहा। 25 फरवरी को फर्जी डीआईजी ने 100 नम्बर पर फोन करके महिला थानाध्यक्ष से बात कराने के लिए कहा। महिला पुलिसकर्मी को नम्बर परिचित था इसलिए महिला थानाध्यक्ष ने कांस्टेबिल से उक्त नम्बर पर कॉल करने को कहा। फोन करने पर कथित डीआईजी ने महिला पुलिसकर्मी के साथ अश्लील शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौच की। साथ ही महिला पुलिसकर्मियों को धमकाया और जान से मारने की धमकी भी दी।

लेडी पुलिसकर्मियों से अश्लील बात करने वाला ‘DIG' पकड़ा गया

रेलवे स्टेशन से अरेस्ट किया 'डीआईजी'
एसपी सिटी मानसिंह चौहान ने बताया कि फर्जी डीआईजी को कोतवाली नगर पुलिस ने बुलंदशहर रेलवे स्टेशन से अरेस्ट किया है। बताया कि डीआईजी आलोक सिंह बनकर महिला पुलिसकर्मियों से फोन पर अभद्र भाषा एवं जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी सुनील पाण्डेय को अरेस्ट किया है। पुलिस ने बताया कि सुनील पाण्डेय पुत्र सुदामा निवासी ग्राम मनोरतपुर थाना महदावल जिला संतकबीरनगर का रहने वाला है।

शराब के नशे में करता था अश्लील बात
सुनील पाण्डेय नाम का यह शख्स 4 सालों से कैलाशपुरी, दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। सुनील नशे का आदी है और अपना रौब जमाने के लिए महिला अधिकारियों-महिला पुलिसकर्मियों के मोबाइल नम्बरों पर फोन कर अश्लील शब्दों का प्रयोग करता व उनको धमकाता है। पुलिस की मानें तो कथित डीआईजी इस तरह की घटना 40 जनपदों में कर चुका है, लेकिन पुलिस के हाथ आज तक नही आया।

एसपी सिटी मानसिंह चौहान ने बताया कि 40 से ज्यादा जनपदों में फोन पर पुलिस अधिकारी और महिला पुलिस कर्मियों को धमका चुका है कथित डीआईजी। बुलंदशहर पुलिस ने सर्विलांस, सीडीआर, आईडी और लोकेशन की मदद से कथित डीआईजी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

<strong>Read Also: वाराणसी में PM के कार्यक्रम स्थल के पास बदमाशों ने युवक को मारकर फेंका</strong>Read Also: वाराणसी में PM के कार्यक्रम स्थल के पास बदमाशों ने युवक को मारकर फेंका

Comments
English summary
Fake DIG arrested in Bulandshahr which was harassing police women by calling them.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X