उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए बना नकली फौजी गिरफ्तार, आधारकार्ड वाले से बनवाई थी आईडी

Google Oneindia News

Recommended Video

Uttar Pradesh के Saharanpur में girlfriend के लिए नकली Army man बना युवक । वनइंडिया हिंदी

सहारनपुर। सरकारी नौकरी मिलने पर ही प्रेमिका की शादी करने की शर्त पर युवक फर्जी फौजी बन गया। इतना ही नहीं उसने आर्मी की फर्जी आईडी भी बनवा ली और वैलेंटाइन डे मनाने प्रेमिका संग रिमाइंड डिपो में जा घुसा जहां उसे धर लिया गया। उससे पूछताछ के बाद फर्जी आईडी बनाने वाले जन सेवा केंद्र संचालक को भी उठा लिया गया। इंटेलिजेंस एजेंसियों ने गहन पूछताछ के बाद दोनों को थाना जनकपुरी पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

<strong>also read- Video: युवती ने लगाए 'देवबंद' के मौलानाओं पर गंभीर आरोप, बोली-यहां जबरदस्ती कराया जाता है धर्म परिवर्तन</strong>also read- Video: युवती ने लगाए 'देवबंद' के मौलानाओं पर गंभीर आरोप, बोली-यहां जबरदस्ती कराया जाता है धर्म परिवर्तन

टहलते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र रिमाइंड डीपो में जा घुसा

टहलते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र रिमाइंड डीपो में जा घुसा

वैलेंटाइन डे के दिन बुधवार को फौजी ड्रेस में एक युवक स्कूटर पर युवती के साथ नौ गजा पीर पहुंचा था। दोनों काफी देर तक भीतर बने बगीचे में बैठे रहे और फिर वहां से टहलते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र रिमाइंड डीपो में जा घुसे, जहां फौजी दस्ते ने दोनों को संदिग्ध हालात में प्रतिबंधित क्षेत्र में देख पूछताछ शुरू की तो फौजी ड्रेस पहने युवक ने खुद को फौजी बताया और अपना नाम शैलेंद्र सिंह यादव बताते हुए मध्यप्रदेश के जबलपुर में लांस नायक तैनात और रेजीडेंसी ग्रेनेडियर्स बताई।

जन सेवा केंद्र संचालक से फौज की फर्जी आईडी बनवाई

जन सेवा केंद्र संचालक से फौज की फर्जी आईडी बनवाई

फौजियों को शक होने पर जब उन्होंने गहनता से पूछताछ शुरू की तो युवक टूट गया और उसने अपना असली नाम सलमान 35 पुत्र सुलेमान निवासी हबीब गढ़ थाना मंडी और अपने साथ आई युवती को पीर वाली गली थाना मंडी निवासी बताया।उसने बताया कि उसकी प्रेमिका ने उसके सामने शर्त रखी थी कि यदि वह सरकारी नौकरी पा लेगा तभी उससे शादी करेगी। इसके चलते उसने आजाद कॉलोनी में जन सेवा केंद्र संचालक से फौज की फर्जी आईडी बनवा ली और बुधवार को वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रेमिका को घुमाने यहां पहुंच गया था।

थाना जनकपुरी में मुकदमा दर्ज

थाना जनकपुरी में मुकदमा दर्ज

फर्जी आईडी तैयार करने वाले जनसेवा केंद्र संचालक को भी रात में ही उठा लिया गया था। जिनसे इंटेलिजेंस अधिकारियों ने गहनता से पूछताछ की और गुरुवार को दोनों को थाना जनकपुरी पुलिस के हवाले कर दिया गया। फौजी अधिकारियों के मुताबिक दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना जनकपुरी में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

<strong>also read- VIDEO: ना स्ट्रेचर मिला ना एंबुलेंस, भाई की लाश को कंधे पर लादकर ले गया अस्पताल</strong>also read- VIDEO: ना स्ट्रेचर मिला ना एंबुलेंस, भाई की लाश को कंधे पर लादकर ले गया अस्पताल

<strong>ये भी पढ़ें- नायब तहसीलदार की दबंगई, ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर गुप्तांग में डाल दिया पेट्रोल, मिर्च-नमक</strong>ये भी पढ़ें- नायब तहसीलदार की दबंगई, ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर गुप्तांग में डाल दिया पेट्रोल, मिर्च-नमक

Comments
English summary
fake armyman caught in saharanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X