उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नोएडा के इस पार्क में पहुंचिए, आपको मिल जाएंगे हर बीमारी को दूर भगाने वाले पौधे

Google Oneindia News

नोएडा। सेक्टर-91 में एक ऐसे पार्क का निर्माण किया जा रहा है जिसमें अधिकतर पेड़-पौधे औषधीय हैं। नोएडा प्राधिकरण द्वारा इस पार्क को औषधी पार्क का नाम दिया गया है। प्राधिकरण इस पार्क का निर्माण नवंबर तक पूरा करने का टारगेट रखते हुए तेजी से कार्य कर रहा है। कार्य पूरा होने के बाद इस पार्क को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। करीब 25 एकड़ एरिया में बन रहे इस पार्क के निर्माण पर 23.94 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। यह पहला ऐसा पार्क होगा जिसमें ओपन थिएटर भी बनाया जा रहा है।

नोएडा के इस पार्क में मौजूद हैं हर बीमारी की रोकथाम के पेड़ पौधे

हर्बल और औषधीय पेड़-पौधे
इस पार्क में हर्बल व औषधीय पौधों को लगाया जा रहा है। इसके अलावा पार्क में ऐसे पथ का निर्माण किया जा रहा है कि जिस पर टहला जा सकेगी। पार्क में हट, टेढ़े मेढ़े रास्ते, नेचुरल झील, लिली पोंड आदि बनाने का कार्य पूरा किया जा चुका है। पार्क में मानव शरीर के संबंधित बीमारियों के क्लस्टरवार अलग-अलग पौधों का रोपण किया गया है। इसमें इमली, बहेड़ा, रीठा, करी पत्ता चंदन, अर्जुन, आंवला, बेल, आम, अमरूद, अमलताश, टेशू, नीम, कचनार, पपीता, चम्पा, कदम्ब, हारसिंगार, कनक, शरीफा, पतिराज लटकन, जंगली अमरूद, कॉटन ट्री, दालचीनी, चीकू आदि के अलावा अन्य कई प्रकार की प्रजातियां शामिल हैं।

छात्रों को मिलेगा लाभ
बताया जा रहा है कि बॉटनी (वनस्पति विज्ञान) में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए यह पार्क काफी लाभकारी साबित होगा। यहां दर्जनों प्रजातियों के पौधों के माध्यम से वह उनका भौतिक अध्ययन कर सकेंगे। खास बात यह है कि यहां पौधों के साथ उनका पूर्ण ब्यौरा भी प्रदर्शित किया जाएगा। ताकि छात्रों को पढ़ने व सीखने में असुविधा न हो। इसके साथ ही यदि कोई कॉलेज व छात्र अपना प्रस्तुतिकरण देना चाहता है तो वह ओपन थिएटर में अपना प्रस्तुतिकरण दे सकेगा। इसके अलावा यहां एक शोधालय का निर्माण भी किया जाएगा। जिसमें पौधों से संबंधित प्रजातियों को संरक्षित रखने के गुण से उन्हें वाकिफ कराया जाएगा।

नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक राजीव त्यागी के मुताबिक पार्क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। कोशिश की जा रही है कि तय समय में ही इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाए। पार्क में स्वच्छ और साफ हवा लोगों के लिए लाभकारी साबित होगी।

Comments
English summary
Every disease prevention tree plants are present in this park in Noida
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X