उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गांव की इस इंजीनियर बहू ने बनाया अनोखा ऐप, अब सिर्फ फोन के जरिए कर सकेंगे कन्यादान

Google Oneindia News

सहारनपुर। सहारनपुर के जनपद में इन दिनों एक बहू काफी चर्चा में है। दरअसल, इस बहू ने एक खास मोबाइल ऐप डेवलप किया है जहां संबंधित गांव की सारी जानकारी उपलब्ध कराई है। इन जानकारियों से जहां एक ओर ग्रामीण विकास कार्यों में काफी मदद मिल रही है वहीं दूसरी ओर ये मोबाइल ऐप अब निर्धन कन्याओं का विवाह कराने में भी बेहद मददगार साबित हो रहा है।

गांव की इस इंजीनियर बहू ने बनाया अनोखा ऐप, अब सिर्फ फोन के जरिए कर सकेंगे कन्यादान

गांव की इस इंजीनियर बहू ने बनाया अनोखा ऐप, अब सिर्फ फोन के जरिए कर सकेंगे कन्यादान

सहारनपुर के जनपद में इन दिनों एक बहू काफी चर्चा में है। दरअसल, इस बहू ने एक खास मोबाइल ऐप डेवलप किया है जहां संबंधित गांव की सारी जानकारी उपलब्ध कराई है। इन जानकारियों से जहां एक ओर ग्रामीण विकास कार्यों में काफी मदद मिल रही है वहीं दूसरी ओर ये मोबाइल ऐप अब निर्धन कन्याओं का विवाह कराने में भी बेहद मददगार साबित हो रहा है।

गांव की बहू ने बनाया अनोखा ऐप

गांव की बहू ने बनाया अनोखा ऐप

सहारनपुर के नैनखेड़ी गांव की रहने वाली इंजीनियर बहू अनु पंवार ने कुछ महीने पहले ग्रामीण विकास के लिए एक मोबाइल ऐप तैयार किया था जो विकास कार्य में बेहद मददगार साबित हुआ। साथ ही अब इस ऐप के ज़रिए निर्धन कन्याओं का विवाह भी कराया जा रहा है। गांव के इस ऐप पर शादी का कार्ड प्रसारित कर लोगों को मदद करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ऐप पर खाता नम्बर और पेटीएम जैसी सुविधाएं दी गई हैं जिससे बाहर रह रहे लोग इसके जरिए आसानी से मदद कर सकते हैं। इसके साथ ही कन्यादान करने वाले लोगों के नाम इस ऐप पर आसानी से देखे जा सकते हैं।

बहू ने शुरू की एक और मुहिम

बहू ने शुरू की एक और मुहिम

नैनखेड़ी की इंजीनियर बहू ने ऐप के ज़रिए एक नई मुहिम शुरू कर दी है, जिसमें निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए लोगों से आर्थिक मदद ली जा रही है। गांव के लोग बढ़-चढ़ कर इस मुहिम में हिस्सा ले रहे हैं। इसके साथ ही इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए ऐप पर एक सर्वे बटन दिया गया है ताकि लोग एक मत बनाकर सहयोग कर सके। एप के माध्यम से गांव के बाहर रह रहे लोग अपने गांव में हो रही निर्धन कन्या का कन्यादान कर सकते हैं। वहीं ऐप के जरिए गांव में बीमार व्यक्ति के इलाज के लिए भी मदद जुटाई जाएगी।

आसानी से कर सकेंगे कन्यादान

आसानी से कर सकेंगे कन्यादान

अनु पंवार ने बताया कि जब एक लड़की के पिता ने उन्हें शादी का कार्ड भेजा और अपनी गरीबी के बारे में बताया तो ऐप के माध्यम से मदद करने की ठानी। लड़की के भाई का पेटीएम नंबर ऐप पर अपडेट किया गया। इसके साथ ही लड़की के पिता से जुड़ी हुई सूचना उसकी शादी का दिन ऐप पर अपलोड किया गया। उसके बाद ऐप से जुड़े सभी सदस्यों को नोटिफिकेशन भेजकर शादी के सदंर्भ में अपडेट किया गया। अनु पंवार ने बताया कि यह निर्धन कन्या की मदद का पहला प्रयास था। अनु पंवार ने बताया कि कन्यादान करने के लिए नैनखेडी ऐप में योगदान के विकल्प में जाएं। वहां कन्या के पिता की तमात जानकारी मिलेंगी और कन्यादान करने के लिए बकायदा खाता संख्या या पेटीएम नंबर भी होगा। कन्यादान करने के लिए पिता के मोबाइल पर फोन कर नाम लिखवाकर खाते में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में सोमवार को राजकुमार की लड़की की शादी थी। जिसमें बाहर नौकरी कर रहे लोग नहीं पहुंच सके लेकिन ऐप के माध्यम से बेटी का कई लोगों ने कन्यादान किया। जिससे बेटी के बाप को काफी मदद मिली।

Comments
English summary
engineer-in-law made an unique app, now bestowing just able via phone
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X