उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: अब महिलाएं घर में घुसकर यूं पकड़ेंगी बिजली चोरी, पुरुषों पर लगते थे छेड़खानी के आरोप

Google Oneindia News

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बिजली चोरी करने वाले और बिजली बिल न देने वाले अब सुधर जाएं। जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग की टीम को छेड़खानी के आरोपों को झेलना पड़ता था। जब बिजली विभाग के कर्मचारी किसी के घर बिजली चोरी पकड़ लेते थे तो उस घर की महिलाओं के द्वारा जेई अन्य कर्मचारियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर चोरी के मुकदमे से बच जाते थे। विभाग ने समझदारी से काम लेते हुए इस समस्या का भी समाधान निकाल लिया है।

यूपी: पहले की तरह महिलाओं को आगे कर मुकदमें से नहीं बच सकेंगे बिजली चोर, विभाग ने बनाई योजना

इस समस्या से निपटने के लिए बिजली अधिकारियों ने बिजली चेकिंग के लिए 34 महिलाओं को लगाया गया है। जो 11 टीमों में अलग-अलग मोहल्लों में जाकर बिजली चेकिंग कर रही हैं। वर्तमान में किसी के पास यह बहाना नहीं बचता कि घर पर कोई पुरुष नहीं है। जो महिलाएं चेकिंग कर रही हैं, वह घर पर महिला होने पर भी आसानी से घर के अंदर जाकर बिजली चोरी पकड़ लेती हैं। दूसरी तरफ बिजली कर्मचारी छेड़छाड़ के मुकदमे से भी बच जाते हैं। इस प्रकार से बिजली के राजस्व वसूली में भी बढ़ोत्तरी होगी।

अधिशासी अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि शहर में लगभग 70 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। जिनके बिजली कनेक्शन चल रहे हैं। उन पर 57 करोड़ रुपया बकाया चल रहा है उसकी भी वसूली की जा रही है। वहीं बिजली का बिल न जमा करने के कारण बिजली के कनेक्शन काट दिए गए हैं। उनके ऊपर 116 करोड़ रुपया बिजली विभाग का बकाया चल रहा है। बड़े बकाएदारों के लिए आरसी जारी की जा रही है। क्योंकि जब इस बकायदारी कि वसूली पूरी हो जाएगी तो शहर को 24 घण्टे बिजली लगातार मिलती रहेगी। वसूली न हो पाने के कारण विजली विभाग जो साधन होने चाहिए वह जुटा नहीं पा रही है।

बिजली विभाग के कर्मचारियों पर फतेहगढ़ कोतवाली में एक वर्ष में लगभग दो दर्जन मुकदमें दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई थी। वहीं सदर कोतवाली में 34 तहरीर दी गई थी। मऊदरवाजा थाने में 42 तहरीर जिनमे चार पर एनसीआर दर्ज की गई थी लेकिन जांच में वो मामले फर्जी पाए गए थे। उसी से बचने के लिए यह बिजली विभाग ने नया फंडा अपनाया है। जिससे बिजली चोरी करने वाले नहीं बच सकेंगे।

ये भी पढ़ें- यूपी: शिक्षक बनने वालों के लिए खुशखबरी, टीईटी 2018 के लिए ऐसे करें आवेदन

Comments
English summary
electricity department creat a female group for electric thives in farrukhabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X