उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी में फिर चुनाव, 1 जुलाई को होगा मतदान, 3 जुलाई को आएंगे नतीजे

औपचारिक व्यवस्था का होना व अधिकारियों की ड्यूटी आदि की प्रक्रिया अब पूरी की जाएगी।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

इलाहाबाद। सूबे में एक बार फिर चुनाव का बिगुल बज गया है। 1 जुलाई को सूबे में प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर उपचुनाव होंगे और 3 जुलाई को मतगणना होगी। ये पंचायत चुनाव किसी परिस्थिति के तहत खाली हुई सीटों पर उप चुनाव के नियम के तहत होगा और खाली सीटों पर जनप्रतिनिधि चुने जाएंगे।

यूपी में फिर चुनाव, 1 जुलाई को होगा मतदान, 3 जुलाई को आएंगे नतीजे

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना विज्ञप्ति के मुताबिक प्रधान के 215, ग्राम पंचायत सदस्य के 4010, बीडीसी के 253 और जिला पंचायत के 18 पदों के लिए चुनाव होने हैं। सभी जिलों के डीएम को अधिसूचना पत्र भेज दिया गया है। डीएम इलाहाबाद संजय कुमार ने बताया कि मतदान एक जुलाई और मतगणना तीन जुलाई को होगी। संभावना है कि बुधवार देर शाम प्रत्येक जिला में भी अधिसूचना जारी हो जाए और आदर्श आचार संहिता लागू हो।

20 जून से नामांकन

अधिसूचना की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया 20 जून से शुरू होगी। 22 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 24 जून की शाम तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 24 जून को ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान 1 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

क्या बोले जिला निर्वाचन अधिकारी?

इलाहाबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि चुनाव क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए संवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया है। पुलिस अधिकारियों संग खाका तैयार किया जा रहा है। सेक्टर मजिस्ट्रेट बूथ पर पुख्ता इंतजाम का सीधे जिम्मा संभालेंगे। चुनाव की तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली गई हैं। औपचारिक व्यवस्था का होना व अधिकारियों की ड्यूटी आदि की प्रक्रिया अब पूरी की जाएगी।

Comments
English summary
Election in UP on july first
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X