उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अखिलेश ने सीएम योगी के कार्यकाल में विकास पर उठाए सवाल, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने किया पलटवार

Google Oneindia News

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के कार्यकाल में हुए विकास पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की योजनाओं पर भाजपा अपना ठप्पा लगा रही है और प्रदेश में एक्सप्रेसवे सपा सरकार की देन हैं। उन्होंने गरीबी, बेरोजगारी, सांप्रदायिकता, कृषि, किसान, बिजली, मेट्रो समेत अन्य मुद्दों पर योगी सरकार पर निशाना साधा और विकास के कामों पर झूठ बोलने का आरोप मुख्यमंत्री पर लगाया। अखिलेश यादव के हमले का जवाब उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दिया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की उपलब्धियों से पिछली सरकार के वरिष्ठ नेता परेशान हैं।

DyCM Dinesh Sharma criticised Akhilesh Yadav on remarks about CM Yogi

उप मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव के उठाए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले चार साल में विकास के जितने काम किए हैं वह बसपा और सपा के 2003 से 2017 तक के कार्यकाल से भी ज्यादा हैं। सरकार ने 67 हजार हेक्टेयर से भी ज्यादा भूमि माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराए हैं। शौचालय बनाने के काम से लेकर 36 हजार करोड़ की ऋणमाफी तक इसी सरकार ने किए हैं। उप मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनकी सरकारों ने प्रदेश को अराजकता की तरफ धकेला और इसे आर्थिक रूप से जर्जर किया, वो योगी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। जिन्होंने थानों को पार्टी ऑफिस में बदल दिया था उनको बोलने का कोई हक नहीं है।

शनिवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने किसानों, युवाओं को मुस्लिमों को अपमानित करने का काम किया है। कहा कि सपा सरकार ने एक्सप्रेसवे बनाने का काम किया है। योगी सरकार में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अभी तक पूरा नहीं हुआ है। सीएम योगी से अखिलेश यादव ने सवाल किया कि प्रदेश में बिजली कहा हैं और कितने थर्मल स्टेशन बनाए गए हैं, इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए। सीएम योगी पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों को एमएसपी देने का सरकार का दावा झूठ है। कहा कि सीएम ने गोरखपुर में मेट्रो बनाने की बात कही थी लेकिन वह भी नहीं हुआ।

'डीएनए में विभाजन' वाले सीएम योगी के बयान पर अखिलेश ने पूछा- DNA का फुल फॉर्म बता दीजिए तो मानूं कि...?'डीएनए में विभाजन' वाले सीएम योगी के बयान पर अखिलेश ने पूछा- DNA का फुल फॉर्म बता दीजिए तो मानूं कि...?

Comments
English summary
DyCM Dinesh Sharma criticised Akhilesh Yadav on remarks about CM Yogi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X